सेहत – ‘तू 16 साल की मैं 17 साल का’ ऑपरेशन के दौरान गाना गाता रहा मरीज, डॉक्टर भी खुश, वीडियो वायरल
जांजगीर चांपा. वैसे तो ऑपरेशन का नाम दर्ज है ही मरीज का ब्लड ग्लू बढ़ जाता है, लेकिन चांपा के एक निजी नर्सिंग होम के ऑपरेशन थिएटर का वीडियो सामने आया है, जिसमें ऑपरेशन के दौरान 75 साल के मरीज ‘तू 16 साल की मैं 17 साल’ का है। गाना गाते हुए दिख रहे हैं, मरीज के इस अंदाज से ऑपरेशन करने वाले कलाकार भी खुश दिख रहे हैं।
जांजगीर-चांपा जिले के चांपा शहर के एक निजी नर्सिंग होम एनकेएच अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ऑपरेशन के दौरान मरीज गाना गाते नजर आ रहे हैं. बताया गया है कि मरीज सक्ती जिले के हसौद का रहने वाला है और उसकी उम्र 75 साल है।
डॉक्टर भी खुश था
रोगीराम यादव हर्निया के इलाज के लिए चांपा के एनकेएच अस्पताल में आया था, जहां जांच के बाद उसने गंगा से ऑपरेशन करने की बात कही। जब डॉक्टर के द्वारा गंगाराम का ऑपरेशन किया जा रहा था तब ऑपरेशन के दौरान गंगाराम बड़े ही आराम से खुशमिजाज स्टाइल में मास्क को अपनी आंखों से देख चुके थे और गाना गा रहे थे कि ‘तू 16 साल की मैं 17 साल का मिल न जाए नैना’ . मरीज के इस अंदाज से ऑपरेशन करने वाले सर्जन भी मुस्कुराने लगे। वहीं, गंगाराम गाने के बाद ईसाइयों से भी चर्चा हो रही है। डॉक्टर ने बताया कि अभी गंगा राम यादव का ऑपरेशन हो गया है और मरीज को विशेष निगरानी में रखा गया है।
पहले प्रकाशित : 21 नवंबर, 2024, 14:41 IST
Source link