सोनभद्र दर्दनाक हादसा: ट्रेन की चपेट में आकर 14 वर्षीय मनीष की मौत

चुर्क, सोनभद्र: चुर्क चौकी क्षेत्र के अंतर्गत कुरा गांव में बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। जहां 14 वर्षीय मनीष पुत्र रामजियावन की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनीष घर से किसी बात पर नाराज होकर रेलवे ट्रैक पर चला गया था। इसी दौरान आ रही रेलगाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मनीष अपने परिवार में तीन बहनों का इकलौता भाई था।

रेलवे पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर चुर्क चौकी के साथ मिलकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी भेज दिया।

यह घटना पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा रही है। मनीष की मौत से परिवार पूरी तरह से तबाह हो गया है। यह घटना एक बार फिर युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य और परिवारों में आपसी तालमेल की अहमियत पर सवाल उठाती है।

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science