सोनभद्र: पिता ,पुत्री कुएं में गिरे, पिता की हुई मौत ,पुत्री गंभीर रूप से घायल।

(विंढमगंज/ सोनभद्र)थाना क्षेत्र के मुडीसेमर से सटे कोलिनबडुबा के निवासी रामू भुइंया पुत्र स्व राम प्यारी उम्र लगभग 48 वर्ष की कुएं में गिरने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार रात्रि लगभग 8.30 बजे अपने घर से कुछ दुरी पर अपने पत्नी को ढुंढने निकला अपनी एक बेटी के साथ पत्नी मजदुरी करने गयी थी ,और काफी रात हो गई इससे चिंतित होकर पति ढूंढने के लिए अपने घर के आस पास जो साथ में काम करने गए थे, उनके घर जा रहा था, कि पगडंडी के रास्ते के पास एक कुआं है। जो जमीन से सटा है, अचानक पैर लकड़ी से टकरा गया और अपनी लड़की सहित कुआं में गिर गया, लड़की की चिखने चिल्लाने की आवाज से पड़ोसी दौड़े तो देखा एक बच्ची गिरी है आनन फानन में साड़ी कि रस्सी बना कर बच्ची को निकाला बच्ची ने बताया की पापा भी कुआं के अंदर है। चुकि कोई हरकत न होने से पड़ोसी ग्राम प्रधान सहित पुलिस को भी सुचना दिया गया ,तब तक पत्नी भी आ गई। बच्ची के सिर में ज्यादा चोट लगी थी, उसे लेकर उसे नजदीकी अस्पताल ले गए ,जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु दुद्धी रेफर कर दिया गया मां उसे लेकर इलाज करा रहीं हैं।

सुचना पर विंढमगंज की पुलिस तुरंत पहुंची और कुआं की मुआयना किया तो उस में रामु को देखा बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया तब तक उनकी मौत हो गई थी। दो महीने बाद आया था घर बाहर मजदुरी करता था अपने पिछे पत्नी सहित 6 बच्चे को छोड़ गया ,इन सब की परवरिश कोन करेगा हर कोई की आंखें है नम दिपावली में अंधेरा हो गया घर । स्वजनों के दिए प्रार्थना पत्र के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science