सोनभद्र में नवजात की हत्या: पिता गिरफ्तार
सोनभद्र जिले के हाथीनाला थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक पिता ने अपनी मात्र 17 दिन की नवजात बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पिता रामरति खरवार को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के दौरान यह कार्रवाई हुई। बताया जा रहा है कि आरोपी पिता और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद आरोपी ने गुस्से में आकर अपनी नवजात बेटी की जान ले ली।
हाथीनाला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी रामरति खरवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपाधीक्षक हर्ष पांडे ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
मृतक मासूम के बड़े पिता ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि ऐसा क्यों हुआ।
इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला रही है। लोग इस तरह की बर्बरता पर हैरान हैं। एक मासूम बच्ची की जान लेने की इस घटना ने समाज में सवाल खड़े कर दिए हैं।