सोनीपत का कुख्यात बदमाश विदेश भागा:दिल्ली के एड्रेस से जारी कराया फर्जी पासपोर्ट; जमानत पर जेल से बाहर था
हरियाणा के सोनीपत में एक कुख्यात बदमाश फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भाग गया है। स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के SI ने इसको लेकर पुलिस को शिकायत दी है। पासपोर्ट दिल्ली के एड्रेस से बनवाने की जानकारी मिली है। पुलिस ने फिलहाल गोहाना थाना सदर में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सोनीपत में स्पेशल टास्क फोर्स के PSI आशीष ने थाने में तहरीर दी कि भैंसवाल कलां गांव का रहने वाला अमन एक आपराधिक किस्म का व्यक्ति है। उसके खिलाफ पुलिस थानों में कई अभियोग अंकित है। इनमें फिलहाल वह जमानत पर था। विश्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि अमन अब फर्जी पासपोर्ट बनवा कर विदेश भाग गया है। पुलिस को पता चला है कि उसने अमन कुमार पुत्र नरेश कुमार के नाम से हरिजन बस्ती राहुल कुंज दल्लूपुरा मयूर विहार फेज ।।। पूर्वी दिल्ली के फर्जी पते से दिल्ली पासपोर्ट सेंटर से पासपोर्ट जारी करवाया है। इसी पासपोर्ट पर वह विदेश भाग गया है। पुलिस ने सदर थाना गोहाना में अमन के खिलाफ धारा 61(2)/336(3)/338/340(2) BNS 12(1) पासपोर्ट एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस छानबीन कर रही है।
Source link
यह पोस्ट सबसे पहले भस्कर डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने भस्कर डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है |