'स्क्विड गेम 2' के ट्रेलर में फिर दिखी मौत की गुड़िया , प्लेयर 456 आ रहा जानलेवा गेम के बीच करने मास्टरमाइंड का खात्मा #INA

‘Squid Game’ Season 2 Trailer: ‘स्क्विड गेम’ Netflix पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज में से एक है. ‘स्क्विड गेम’ का पहला सीजन साल 2021 में आया था. जब यह शो आया था उस वक्त नेटफ्लिक्स का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया था. इसे 2.2 बिलियन घंटे देखा गया था. यानी इस शो को 265 मिलियन व्यूज मिले थे. वहीं इस शो के हिट होने के बाद फैंस इस शो के दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इसी  बीच अब हाल ही में शो के दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसे देख फैंस के बीच इस वेब शो को देखनी की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई हैं. 

प्लेयर नंबर 456 की दोबारा एंट्री

‘स्क्विड गेम सीजन 2’ का ट्रेलर लोगों के होश उड़ा रहा है. इस बार भी लोग गेम में पैसे जीतने के लिए अपनी जान की बाजी पर लगाएंगे, पर ट्विस्ट तब आएगा, जब प्लेयर नंबर 456 की दोबारा एंट्री होगी. जी हां, 456 वहीं प्लेयर जिसने पहले सीजन में गेम जीत लिया था और 45.6 बिलियन की राशि जीत ली थी. ये प्लेयर गेम का एकमात्र जिंदा प्लेयर बचा था. पर अब ये प्लेयर एक नए मकसद के साथ गेम में दोबारा एंट्री करेगा. वह अब न सिर्फ लोगों की जिंदगी बचाना चाहता है, बल्कि इस जानलेवा गेम के मास्टरमाइंड का भी खात्मा करना चाहता है.

प्लेयर 456 करेगा मास्टरमाइंड का खात्मा?

बता दें कि ‘स्क्विड गेम सीजन 2’  में प्लेयर 456 का किरदार एक्टर Lee Jung Jae ने निभाया है. ली के अलावा ‘स्क्विड गेम 2’ में डिटेक्टिव ह्वांग जून-हो के रोल में Wi Ha-jun की वापसी हुई है. इसके अलावा Lee Byung-hun फ्रंट मैन के रोल में फिर से इस शो में दिखाई देंगे. ट्रेलर की शुरुआत में आप देखेंगे कि कंटेस्टेंट्स को गेम का बुलावा आता है. वहीं इस दौरान बैकग्राउंड में वॉइस ओवर चलता है कि चाहे आप लोगों को गोली मारो या उन्हें ठगो, पर इससे कुछ नहीं बदलने वाला. फिर फ्रेम में आता है प्लेयर नंबर 456, जिससे पूछा जाता है कि उसे क्या चाहिए. वह ‘स्क्विड गेम’ के मालिकों से कहता है कि उसे गेम में वापस आना है. 

यहां देखिए Squid Game Season 2 का ट्रेलर:

इन दिन होगी ओटीटी पर स्ट्रीम

ऐसे में प्लेयर नंबर 456 के एंट्री होते ही जानलेवा गेम की खतरनाक शुरुआत हो जाती है. इसी बीच प्लेयर 456 अपना दांव चलता है. वह सभी 455 प्लेयर्स को यह कहकर अपनी तरफ करने की कोशिश करता है कि जिन्होंने ये गेम बनाया है, उनका सफाया कर देंगे. ‘स्क्विड गेम सीजन 2’ के ट्रेलर को देख ये कहना गलत नहीं होगा की इस वेब शो का सीजन 2 पहले सीजन से भी ज्यादा खतरनाक होने वाला है. बात दें कि यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 26 दिसंबर को स्ट्रीम होगी. फैंस इस शो को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड दिख रही हैं. 

ये भी पढे़ं- आखिर क्यों इतना सोना पहनते थे Bappi Lahiri, इस सिंगर को देख शुरु हुआ शौक


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News