हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में किसके सिर सजेगा ताज, आज आएंगे विधानसभा चुनाव के परिणाम #INA

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की सत्ता में अगले 5 साल किसके सिर सजेगा ताज. इसका निर्णय मंगलवार (8 अक्टूबर) को होगा. दोनों जगहों पर वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से आरंभ हो जाएगी. इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किए गए हैं. इसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल के अनुसार, मतगणना स्थलों पर तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर यानी दोनों ही स्थानों पर 90-90 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए थे. जम्मू कश्मीर में तीन फेज (18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर) को मतदान होना हुआ. वहीं हरियाणा में सिर्फ एक फेज यानी 5 अक्टूबर को वोटिंग हुई. हरियाणा में जहां बीते 10 वर्षों से भाजपा की सरकार थी, तो वहीं जम्मू-कश्मीर में दस साल बाद विधानसभा चुनाव हुए हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.