हिरोइन बनाने का सपना दिखाकर इस काम में लगाया, छपरा में 31 लड़कियों का रेस्क्यू #INA

Bihar News: गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली से बिहार पहुंची राष्ट्रीय बाल आयोग की टीम ने मंगलवार की रात छपरा में छापेमारी की. इस छापेमारी में पुलिस ने 31 लड़कियों का रेस्क्यू किया. यह सभी नाबालिग लड़कियां विभिन्न ऑर्केस्ट्रा से रेस्क्यू की गई. सारण पुलिस और NCPCR की टीम ने देश के अलग-अलग राज्यों से लाई गई लड़कियों का रेस्क्यू कर उन्हें CWC की टीम को सुपुर्द कर दिया. अब राजस्थान, महाराष्ट्र, असम, बंगाल समेत अलग-अलग राज्यों से लाई गई लड़कियों को उनके घर वापस भेजने की तैयारी की जा रही है.

छपरा में 31 लड़कियों का रेस्क्यू

एनसीपीसीआर की टीम ने जब लड़कियों से ऑर्केस्ट्रा में काम करने को लेकर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि हिरोइन बनाने के नाम पर उन्हें झांसा देकर यहां लाया गया और ऑर्केस्ट्रा के काम पर लगा दिया गया. रातभर में संयुक्त कार्रवाई में 31 लड़कियों का रेस्क्यू किया गया है.

यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में प्रॉपर्टी डीलर को दोस्तों ने जिंदा जलाया, फॉर्च्यूनर में पेट्रोल डालकर किया आग के हवाले

फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर लाए बिहार

वहीं, इस कार्रवाई में चार ऑर्केस्ट्रा संचालकों को भी गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली की टीम को इसकी गुप्त सूचना मिली थी कि देशभर से नाबालिग लड़कियों को झांसा देकर ऑर्केस्ट्रा के काम पर लगाया जा रहा है. अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. टीम को जहां-जहां से जानकारी मिल रही है, वह वहां छापेमारी कर रही है और लड़कियों का रेस्क्यू कर रही है. बता दें कि यह छापेमारी रात के 11 बजे की गई थी. जल्द सभी लड़कियों को उनके घर भेज दिया जाएगा.

हिरोइन की जगह बना दिया ऑर्केस्ट्रा डांसर

बिहार के छपरा से ऐसा मामला पहली बार नहीं आया है, जब लड़कियों को फिल्मों में काम दिलवाने के नाम पर लाया जाता है और फिर उसे ऑर्केस्ट्रा के काम पर लगा दिया जाता है. इतना ही नहीं जब लड़कियां इसका विरोध करती है तो उनके साथ अमानवीय व्यवहार भी किया जाता है और जबरन लड़कियों से ऑर्केस्ट्रा का काम करवाया जाता है. रेस्क्यू की गई सभी 31 लड़कियों की काउंसलिंग की जा रही है. सभी लड़कियों को सुरक्षित अमनौर थाने में रखा गया है. फिलहाल, उन्हें उनके घर वापस भेजने की तैयारी की जा रही है. 

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science