हैदराबाद से गिरफ्तार हुई ये फेमस एक्ट्रेस, दिया था विवादित बयान #INA

तमिलनाडु में तेलुगु भाषी लोगों के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में मिसिंग एक्ट्रेस को पुलिस ने शनिवार को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है. एक्ट्रेस के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. जिसके बाद वो फरार हो गई थीं. हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस कस्तूरी की.

तेलुगु लोगों के खिलाफ दिया बयान 

एक्ट्रेस ने तमिलनाडु सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा था कि तेलुगु लोग प्राचीन काल में राजाओं की सेवा करने वाली महिलाओं के वंशज हैं. उनकी इस बात से तेलुगु समुदाय के लोग भड़क गए थे. जिसके बाद इनके खिलाफ चेन्नई और मदुरै में कई कानूनी शिकायतें हुईं. इसमें आरोप है कि उन्होंने समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. 

सोशल मीडिया पर दी थी सफाई 

जिसके बाद पुलिस ने मामले की कार्रवाई करते हुए एक्ट्रेस को कानूनी नोटिस भेजा. लेकिन जब उन्हें गिरफ्तार करने पुलिस उनके घर पहुंची तो उनका घर बंद थी. यहां तक की उनका फोन भी बंद था जिसके बाद से वो कानूनी शिंकज से बचने के लिए गायब हो गई थीं. वहीं जब मामला ज्यादा बढ़ गया, तो एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर सफाई भी दी थी. 

ये भी पढे़ं – अभी-अभी बॉलीवुड के इस सुपरस्टार की बिगड़ी तबीयत, सीने में उठा दर्द, बीच में छोड़ा रोड शो

डीएमके पार्टी पर लगाया गलत धारणा का आरोप

एक्ट्रेस ने लिखा- ‘वे उप-श्रमिकों के बारे में बात कर रही थीं, जो उनके मुताबिक, कई दशक पहले तेलुगु राजाओं के साथ तमिलनाडु आए थे. उन्होंने तेलुगु लोगों के लिए अपना प्यार भी जताया और उन्हें परिवार की तरह माना.’ इसके साथ ही, कस्तूरी ने डीएमके पार्टी पर उन पर गलत धारणा फैलाने का आरोप लगाया. वर्कफ्रंट की बात करें कमल हासन की ‘इंडियन’, ‘परम्परा’, ‘हब्बा’, ‘वेलवेट नगरम’, ‘गॉडफादर’, ‘वडाकरी’, ‘कृष्णा’, ‘अन्नामैया’ और ‘स्नेहम’ शामिल हैं.

ये भी पढे़ं – बुरी तरह घायल हुईं ये मशहूर एक्ट्रेस, आनन-फानन में अस्पताल में हुईं भर्ती

ये भी पढे़ं – Aishwarya Rai और Abhishek Bachchan के बारे में एक्टर ने कही ऐसी बात, मियां बिवी को अलग करने वालों की हो गई बोलती बंद


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News