हैप्पी दिवाली! Amazon Sale 2024 ने सुबह-सुबह 67% तक कम कर दिया JBL Earbuds का दाम, आप भी करें ऑर्डर #INA

Amazon Sale 2024: अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल खत्म हो चुकी है, लेकिन इसका क्रेज यूजर्स के दिलों से नहीं उतर रहा. 40% डिस्काउंट पर बेस्ट सेलिंग लैपटॉप, 50% डिस्काउंट पर वैक्यूम क्लीनर, 60% डिस्काउंट पर स्मार्ट टीवी और 70% तक के डिस्काउंट पर स्मार्टफोन. यह सेल वाकई में स्मार्ट यूजर्स के लिए बहुत अच्छा मौका था. हालांकि अमेजन इंडिया की डील अभी भी कई कैटेगरी पर धमाकेदार डील ऑफर दे रही है. इस सेल में आप 67% तक के बंपर छूट पर जेबीएल का ईयरबड्स ले सकते हैं. Amazon Top Deals में बहुत कम दाम में आपको नया ईयरबड्स मिल जाएगा. अगर आपको नया ईयरबड्स लेना है, तो आप सेल में इन्हें सस्ते दाम में ऑर्डर कर सकते हैं. 

जेबीएल ईयरबड्स की खासियत की बात करें, तो ये एक्टिव न्वॉइज कैंसिलेशन फंक्शन के साथ आते हैं. यह फंक्शन बाहरी शोर को ईयरबड्स के अंदर नहीं आने देता, जिससे आप भीड़ वाले इलाके में भी साफ-सुथरे आवाज में गाने सुन सकते हैं. इस ब्रांड के ईयरबड्स में आपको लंबे समय की बैटरी लाइफ मिलेगी, जिससे बिना चार्ज किए इसे आप लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकेंगे. क्विक चार्जिंग फंक्शन को जेबीएल ईयरबड्स सपोर्ट करता है. Amazon Sale Offers में इन ईयरबड्स को आप आधे से भी कम दाम में अपना बना सकते हैं. ये वाटरप्रूफ ईयरबड्स हैं, जिनमें आपको वाटर रेजिस्टेंट फीचर्स मिलेगा. 

Best Laptops Under 30000: स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट हैं इस रेंज के लैपटॉप

Amazon Sale 2024 में जेबीएल ईयरबड्स पर आई बहार मिल रहा 67% तक की छूट पर

सस्ते में अच्छे ब्रांड का ईयरबड्स लेना है, तो यह सेल आपके लिए शानदार मौका है. इस सेल में आप 67% तक की छूट पर जेबीएल का धमाकेदार साउंड आउटपुट वाला ईयरबड्स ले सकते हैं. अगर कोई ईयबड्स आपको बजट से बाहर मालूम पड़े, तो आप उन्हें EMI पर भी ऑर्डर कर सकते हैं. जेबीएल के ईयरबड्स में आपको ढेर सारे कलर ऑप्शन मिलेंगे. ये लॉन्ग टाइम ड्युरेबल ईयरबड्स हैं, जो जल्दी खराब नहीं होंगे. इन्हें आप क्लीयर साउंड क्वालिटी के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. 

1. JBL New Launch Tune Earbuds

जेबीएल का यह न्यू लॉन्च्ड ट्यून टेक्नोलॉजी वाला ईयरबड्स स्मूद सॉन्ग सुनने के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है. इसमें आपको एक्टिव न्वॉइज कैंसिलेशन फीचर मिलता है, जो इसे बेस्ट ऑडियो गैजेट बनाता है. इस ईयरबड्स में आप बेस को कस्टमाइज कर सकते हैं. हेडफोन से इस ईयरबड्स को कंट्रोल किया जा सकता है. Amazon Sale Today में शानदार डिजाइन के इस ईयरबड्स पर 67% तक की छूट है.

JBL New Launch Tune Earbuds

यहां देखें 

सेल में 48 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आने वाला यह ईयरबड्स बहुत सस्ते में मिल रहा है. डुअल डिवाइसेज से इस ईयरबड्स को आप कनेक्ट कर सकते हैं. क्विक चार्ज होता है यह ईयरबड्स. इसमें IP54 वाटर रेजिस्टेंट फीचर है. ब्लूटूथ 5.3 से इसे आप कनेक्ट कर सकते हैं. JBL New Launch Tune Earbuds Price: Rs 2,999

2. JBL Newly Launched Wave Earbuds 

ब्लैक कलर का यह ईयरबड्स माइक फंक्शन के साथ आता है. इसे आप फोन कॉलिंग के लिए यूज कर सकते हैं. इस ईयरबड्स में आपको बेस कस्टमाइज करने की सुविधा मिल रही है. फोन ऐप से इस ईयरबड्स को आप कंट्रोल कर सकते हैं. Amazon Sale Offers में 4,999 रुपये का यह ईयरबड्स मात्र 1,999 रुपये में मिल रहा है. सेल में इस ईयरबड्स को आप 3,000 रुपये सस्ते में अपना बना सकते हैं. 

JBL Newly Launched Wave Earbuds 

यहां देखें 

इसकी बैटरी लाइफ 32 घंटे तक की है. क्विक चार्ज को यह ईयरबड्स सपोर्ट करता है. इसमें IP54 वाटर रेजिस्टेंट फीचर है, जो पानी गिरने से इस ईयरबड्स को खराब नहीं होने देता है. यह डस्टप्रूफ ईयरबड्स है. इसमें एम्बिएंट अवेयर फंक्शन है. गूगल फास्ट पेयर फंक्शन से इस ईयरबड्स को आप तेजी से किसी  भी डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं. JBL Newly Launched Wave Earbuds Price: Rs 1,999

3. JBL Newly Launched Wireless Earbuds

मिंट कलर का यह ईयरबड्स दिखने में सुपर स्टाइलिश लगता है और इसकी साउंड क्वालिटी बहुत अच्छी है. अट्रैक्टिव कलर के इस ईयरबड्स को आप माइक फंक्शन के साथ फोन कॉलिंग के लिए यूज कर सकते हैं. इसमें आपको एक्सट्रा बेस मिलेगा और कस्टमाइज ट्युनिंग के साथ इस ईयरबड्स को आप मूवी और वेब सीरीज देखने के लिए यूज कर सकते हैं. Amazon Sale Today में 4,999 रुपये का यह ईयरबड्स 60% डिस्काउंट पर मिल रहा है. 

JBL Newly Launched Wireless Earbuds

यहां देखें 

सेल में इस ईयरबड्स की खरीदारी कर आप अपने 3,000 रुपये बचा सकते हैं. इसकी बैटरी लाइफ 32 घंटे की है. यह ईयरबड्स क्विक चार्ज फंक्शन के साथ आता है. 10 मिनट की चार्जिंग में इसमें 2 घंटे का प्लेबैक मिलता है. दमदार साउंड के लिए इस ईयरबड्स में 12 मिमी का ऑडियो ड्राइवर लगाया गया है. JBL Newly Launched Wireless Earbuds Price: Rs 1,999

यह भी पढ़ें: Best Gaming Tablets In India हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ अपने गेमिंग एक्सपीरियंस को बनाएं और भी बेहतर

4. JBL Newly Launched Wave Earbuds 

यह जेबीएल का न्यूली लॉन्च्ड ईयरबड्स है, जिसे पिछले महीने 500 से भी ज्यादा लोगों ने ऑर्डर किया है. व्हाइट कलर के इस ईयरबड्स में आपको दमदार साउंड क्वालिटी के साथ इमर्सिव ऑडियो क्वालिटी मिलती है. यह ईयरबड्स माइक फंक्शन के साथ आता है. इसमें कस्टमाइज एक्सट्रा बेस फंक्शन भी है, जिससे आप इक्वलाइजर मोड और डीप बेस दोनों को कस्टमाइज कर सकते हैं. Amazon Sale 2024 में जेबीएल का यह ईयरबड्स 60% की छूट पर मिल रहा है. 

JBL Newly Launched Wave Earbuds 

यहां देखें 

क्विक चार्जिंग की मदद से इस ईयरबड्स को आप तुरंत चार्ज कर सकते हैं. इसकी बैटरी लाइफ 32 घंटे की है. यह ईयरबड्स एम्बिएंट अवेयर फंक्शन वाला है. इसमें वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ की सुविधा है. इस ईयरबड्स में आपको ढेर सारे कलर ऑप्शन मिल जाएंगे. JBL Newly Launched Wave Earbuds Price: Rs 1,999

5. JBL New Launch Live Flex Earbuds 

जेबीएल का यह ईयरबड्स स्मार्ट चार्जिंग केस के साथ आता है, जिसमें 1.45 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले भी है. इसके डिस्प्ले से आप लैपटॉप, टीवी, स्मार्टफोन और टैबलेट किसी का भी साउंड कंट्रोल कर सकते हैं. यह ईयरबड्स हाई रिजॉल्यूशन साउंड देता है. इसमें जेबीएल सिग्नेचर साउंड है. 12 मिमी का डायनामिक ऑडियो ड्राइवर इसकी साउंड क्वालिटी को बूस्ट करता है. Amazon Sale Offers में इस ईयरबड्स को आप 44% की छूट पर ले सकते हैं. 

JBL New Launch Live Flex Earbuds 

यहां देखें 

इसका ओरिजनल प्राइस 24,999 रुपये है. सेल में यह आपको मात्र 13,999 रुपये में मिल रहा है. इसकी प्लेबैक टाइम 50 घंटे की है. मल्टीपल डिवाइसेस से इस ईयरबड्स को आप कनेक्ट कर सकते हैं. इसमें एम्बिएंट साउंड फंक्शन भी है. JBL New Launch Live Flex Earbuds Price: Rs 13,999

Amazon Sale 2024 में अन्य प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट यहां देखें 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News