हो जाओगे मालामाल! Amazon Sale 2024 में 94% तक के डिस्काउंट पर मिल रहा Best Smart Watch Under 2000 #INA

Amazon Sale 2024: दिन निकलते ही स्मार्टवॉच लेने वालों के लिए सबसे बड़ी खबर सामने आई है. जी हां, एक झटके में टॉप ब्रांड के स्मार्टवॉच के दामों में कमी देखने को मिल रही है. खास बात यह है कि ये गिरावट ऐसे समय पर हुई जब कॉलेज गोइंग गर्ल्स और ब्वॉयज बड़ी संख्या में स्मार्टवॉच की पर्चेजिंग करते हैं. अगर आप भी विंटर कलेक्शन में शामिल करने के लिए कुछ नए स्मार्टवॉच लेना चाहते हैं, तो Amazon Top Deals से उन्हें सस्ते दाम में ऑर्डर कर सकते हैं. अमेजन सेल टॉप ब्रांड के स्मार्टवॉच पर भारी डिस्काउंट दे रहा है. इस सेल में आप 94% तक की भारी छूट पर फायर बोल्ट और बोट जैसे बेहतरीन ब्रांड का वॉच ले सकते हैं. इनमें आपको स्पोर्ट्स मोड के साथ अच्छी बिल्ड क्वालिटी मिलेगी. तो आइए इन स्मार्टवॉच की कीमत और फीचर्स को देखते हैं और अपने लिए एक अच्छा सा स्मार्टवॉच लेते हैं. 

अमेजन सेल में अगर आप इन स्मार्टवॉच की खरीदारी पंजाब नेशनल बैंक के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से करेंगे, तो आपको 10% का एक्सट्रा डिस्काउंट भी मिल सकता है. वहीं, कुछ स्मार्टवॉच पर नो कोस्ट EMI की भी सुविधा है, जिससे आप इन्हें किश्त पर ऑर्डर कर सकते हैं. रेगुलर ऑफिस जाने वालों के लिए स्मार्टवॉच का यह कलेक्शन बेहद शानदार है. इसमें आपको लेटेस्ट डिजाइन के स्मार्टवॉच मिलेंगे. Amazon Sale Offers इन वॉच पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल से भी ज्यादा का डिस्काउंट दे रहा है. बता दें कि यह डील ऑफर लिमिटेड समय के लिए है. आज रात 12 बजे तक ही इस डिस्काउंट डील में आप इन स्मार्टवॉच की खरीदारी कर सकते हैं. इसके बाद टॉप ब्रांड के इन स्मार्टवॉच का दाम बढ़ सकता है. 

Best Sony Home Theatre In India प्रीमियम ब्रांड सोनी के ये होम थिएटर 3D साउंड से घर को बना देंगे सिनेमाहॉल

Amazon Sale 2024: एकदम सस्ते में मिल रहा फायर बोल्ट और बोट का स्मार्टवॉच

अमेजन सेल में मिल रहे इन स्मार्टवॉच की खासियत की बात करें, तो यूजर्स ने इन्हें अच्छी रेटिंग दी है. इन स्मार्टवॉच की परफॉर्मेंस बहुत अच्छी है. वाटरप्रूफ होने की वजह से इन्हें आप बारिश के मौसम में भी पहन सकते हैं. पानी की छींटे पड़ने से ये स्मार्टवॉच खराब नहीं होंगे. अगर आप कंफर्टेबल फिटिंग और स्वेटप्रूफ ग्रिपिंग के साथ लंबे समय तक स्मार्टवॉच कैरी करना चाहते हैं, तो इन स्मार्टवॉच को ले सकते हैं. 

1. Fastrack Limitless FS2+ Smartwatch

फास्ट्रैक का रॉयल ब्लू कलर का यह स्मार्ट दिखने में बेहद क्लासी और अट्रैक्टिव लगता है. लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने वाले यूनिक कलर के इस स्मार्टवॉच को ले सकते हैं. Amazon Sale Today में 2,995 रुपये का यह स्मार्टवॉच सीधे 50% के डिस्काउंट पर मिल रहा है. इस स्मार्टवॉच की डायल 2.01 इंच की है. इसमें आपको अल्ट्रा एचडी पिक्चर क्वालिटी मिलती है. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की मदद से इसपर आप फोन कॉलिंग का मजा भी ले सकते हैं. 

 Fastrack Limitless FS2+ Smartwatch

यहां देखें 

यह स्मार्टवॉच नाइट्रो फास्ट चार्जिंग फंक्शन के साथ आता है, जिससे यह तुरंत चार्ज हो जाता है. फास्ट चार्जिंग के लिए आप यह स्मार्टवॉच ले सकते हैं. इसमें 110 से भी ज्यादा स्पोर्ट्स मोड है. रोजाना वॉच फेस बदलने के लिए इसमें 200 से अधिक वॉच फेस दिया गया है. Fastrack Limitless FS2+ Smartwatch Price: Rs 1,499

2. Noise Twist Round dial Smart Watch 

यह नॉइस का राउंड डायल शेप का स्मार्टवॉच है. जेट ब्लैक कलर के इस स्मार्टवॉच को आप रेगुलर यूज के लिए ले सकते हैं. Amazon Sale Offers में 4,999 रुपये का यह स्मार्टवॉच 1,429 रुपये में मिल रहा है. सेल में इस स्मार्टवॉच पर पूरे 71% की छूट है. अमेजन सेल में इस स्मार्टवॉच को आप बहुत कम दाम में ले सकते हैं. इसमें ब्लूटूथ कॉलिग की सुविधा है. 1.38 इंच की डिस्प्ले पर आपको शानदार पिक्चर क्वालिटी मिलेगी. लार्ज साइज इंटरफेस पर आप आराम से समय देख सकेंगे.

Noise Twist Round dial Smart Watch 

यहां देखें 

इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि ये स्मार्टवॉच 7 दिन की बैटरी लाइफ के साथ आता है. इसमें 100 से अधिक वॉच फेसेज हैं. IP68 वाटर रेजिस्टेंट और डस्ट रेजिस्टेंट फीचर के साथ यह स्मार्टवॉच किसी भी मौसम में कैरी करने के लिए अच्छा ऑप्शन है. इसमें आप हर्ट रेट मॉनिटर कर सकते हैं. Noise Twist Round dial Smart Watch Price: Rs 1,429

3. Fire-Boltt Ninja Call Pro Plus

आजकल स्मार्ट फीचर्स वाले स्मार्टवॉच टेक सेवी को काफी पसंद आ रहे हैं. अगर आप किसी गैजेट लवर को एक अच्छा सा स्मार्टवॉच गिफ्ट करना चाहते हैं, तो फायर बोल्ट का यह निन्जा कॉल प्रो प्लस स्मार्टवॉच ले सकते हैं. इसमें AI वॉयस असिस्टेंट फीचर है. 1.83 इंच की डायल वॉच में कंफर्टेबल व्यूइंग एक्सपीरिएंस देती है. Amazon Sale Today में इस स्मार्टवॉच को आप 94% के धमाकेदार छूट पर अपना बना सकते हैं. 

Fire-Boltt Ninja Call Pro Plus

यहां देखें 

सेल में इस वॉच को लेने से आपके 18,700 रुपये बचेंगे. ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए यह स्मार्टवॉच बहुत अच्छा है. फिजिकल एक्टिविटीज की मॉनिटरिंग के लिए इसमें 120 स्पोर्ट्स मोड दिया गया है. हाई रिजॉल्यूशन पिक्चर क्वालिटी के साथ इसपर आप समय देख सकते हैं. इसमें IP67 वाटर रेजिस्टेंट की रेटिंग है. Fire-Boltt Ninja Call Pro Plus Price: Rs 1,299

यह भी पढ़ें: Fossil Smart Watches For Men जरा हटकर है फॉसिल की स्मार्टवॉच का नया कलेक्शन

4. Noise Force Rugged Smart Watch

बोल्ड एंड क्लासी लुक पसंद करने वाले टील ब्लू कलर के इस स्मार्टवॉच को ले सकते हैं. रग्ड डिजाइन का यह वॉच लड़कों को बहुत पसंद आता है. इसकी डायल 1.32 इंच की है. एवरेज साइज का डायल आपकी कलाई पर सूट करेगा. ये न ही ज्यादा बड़ा और न ही ज्यादा छोटा दिखाई पड़ेगा. इसकी पिक ब्राइटनेस 550 निट्स की है. अंधेरे में भी इस स्मार्टवॉच पर आप समय देख सकते हैं. Amazon Sale 2024 में यह स्मार्टवॉच 69% के हैवी डिस्काउंट पर मिल रहा है.

Noise Force Rugged Smart Watch

यहां देखें  

इसकी बैटरी लाइफ 7 दिनों की है. वॉयस असिस्टेंट से इस स्मार्टवॉच को आप कंट्रोल कर सकते हैं. इसमें दो कलर ऑप्शन भी है. अगर आपको यह स्मार्टवॉच पसंद नहीं आता है, तो आप मिस्टी ग्रे और जेट ब्लैक कलर का स्मार्टवॉच ले सकते हैं. सेल में यह स्मार्टवॉच 4,160 रुपये कम दाम में मिल रहा है. Noise Force Rugged Smart Watch Price: Rs 1,839

5. boAt Lunar Discovery Smart Watch 

बोट का यह स्मार्टवॉच यूनिसेक्स डिजाइन का है. इसे लड़के और लड़कियां दोनों कैरी कर सकते हैं. एक्टिव ब्लैक कलर होने की वजह से यह किसी भी आउटफिट के साथ आसानी से पेयर हो जाएगा. इसकी डिस्प्ले 1.39 इंच की है. एचडी डिस्प्ले पर आपको अच्छी पिक्चर क्वालिटी मिलेगी. इस स्मार्टवॉच की मदद से आप लोकेशन भी ट्रैक कर सकते हैं. Amazon Sale Offers में शानदार डिजाइन का यह स्मार्टवॉच 84% के डिस्काउंट पर मिल रहा है. 

boAt Lunar Discovery Smart Watch 

यहां देखें 

अगर कीमत ज्यादा लगे, तो आप इसे 136 रुपये की EMI पर भी ऑर्डर कर सकते हैं. टॉप ब्रांड के इस स्मार्टवॉच में फेस स्टूडियो है, जिससे आप अपने पसंदीदा फोटो को कस्टमाइज कर सकते हैं. स्पोर्ट्स मोड की मदद से इसपर हेल्थ ट्रैकिंग और मॉनिटरिंग की जा सकती है.  boAt Lunar Discovery Smart Watch Price: Rs ₹1,499

Amazon Sale 2024 में अन्य प्रोडक्ट पर डिस्काउंट यहां देखें. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science