चार दिन से लापता मासूम को खोजते रहे पुलिस के 120 जवान, आवारा कुत्तों ने घर के पास से ही ढूंढ़ निकाला #INA

Rajasthan News: राजस्धान के पाली जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां 4 दिन से लापता एक बच्चे का शव बरामद होने से हड़कंप मच गया. हैरानी की बात तो ये है कि मासूम का शव गली के कुत्तों ने खोज निकाला. मृतक बच्चे की पहचान ढाई साल के मनन के रूप में हुई है, जो कि 3 दिसंबर से लापता हो गया था. इस घटना के बाद परेशान परिजनों ने औद्योगिक थाने की पुलिस से संपर्क साधा. जिलेभर की पुलिस बच्चे की तलाश में जुट गई, पूरे इलाके की खाक छानती रही, सैकड़ों कैमरों की फुटेज खंगाली, लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद शुक्रवार को बच्चे के शव को गली के एक कुत्तों को मिल गया.

इस तरह लापता हो गया था बच्चा

बता दें कि मंगलवार को मनन अपनी मां डिंपल के साथ घर के बाहर खड़ा था. इस बीच किसी काम से मां घर के अंदर गई. मगर जब वह लौटी तो घर के बाहर मनन नहीं था. परिजनों ने अपने स्तर पर बच्चे की तलाश की. मगर कोई जानकारी नहीं मिली. परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जब आसपास के सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई तो कुछ नहीं मिला. इसकी वजह यह थी कि बच्चे के लापता होने के दौरान बिजली विभाग ने उस गली में 10 मिनट का शट-डाउन लिया था. इस वजह से सभी कैमरे बंद हो गए थे.

पुलिस ने लगा दिया था पूरा जोर

पुलिस ने सूचना मिलते ही  ने अलग-अलग टीमें बनाकर बच्चे को ढूंढना शुरू किया. मनन की तलाश में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी लगे हुए थे. पुलिस ने मासूम की तलाश में जोधपुर से डॉग स्क्वाड तक को बुलवाया था.  उसे मनन के कपड़े सुंघाकर पूरे मोहल्ले में घूमाया. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी मनन का फोटो शेयर किया. इसके अलावा आसपास के दर्जनों सीसीटीवी कैमरे को भी बारीकी से खंगाला गया. लेकिन ढाई साल के मासूम मनन का कोई सबूत हाथ नहीं लग सका.

इस तरह मिला मासूम का शव

परिजनों और स्थानीय लोगों के अनुसार शुक्रवार की सुबह बच्चे के पड़ोसी ने घर के बाहर नाली में कुत्ते को कुछ सूंघते देखा. जब नजदीक जाकर देखा तो नाली में बच्चे का शव दिखाई दिया. तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को नाली से निकालकर बांगड़ अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है. दूसरी ओर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, सीओ सिटी देरावर सिंह और औधोगिक थाना प्रभारी पाना चौधरी भी मौके पहुंचे और मामले के बारे में पूछताछ की. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News