सवा सौ साल के धरोहर “महाराजा पुस्तकालय” के जीर्णोद्धार में गुणवत्ता की कमी बर्दाश्त नहीं:गरिमा

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार ।

बेतिया। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि करीब सवा सौ साल पूर्व 1905 में निर्मित और आज जर्जर हुए “महाराजा हरेंद्र किशोर  पुस्तकालय” का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण मेरा वर्षों का सपना है। ई.टेंडर द्वारा आवंटित 18.97 लाख लागत वाली इस योजना में मानक गुणवत्ता की अनदेखी या कोताही कत्तई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के समय साथ रहे नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह और साइट इंचार्ज अभियंता सुजय सुमन को संवेदक द्वारा कराए कार्य में अनेक स्थानों पर कमी और कोताही बताते हुए कड़ी निगरानी का निर्देश दिया। नगर निगम के द्वारा जारी मरम्मती और सौंदर्यीकरण के एक एक कार्य यथा खराब प्लास्टर और छत की परत हटा कर उसकी मरम्मत पुनः मूल स्वरूप में करने का निर्देश दिया। पुस्तकालय परिसर के सभी छह कमरों में वॉल पुट्टी, पेंटिंग, सौंदर्यीकरण, पेवर ब्लॉक के साथ मानक गुणवत्ता युक्त वायरिंग को पूरा करने का आदेश संवेदक को दिया। इसके अलावा पूरे परिसर की मानक साफ सफाई, सौंदर्यीकरण और मानक क्वालिटी वाले सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया। श्रीमती सिकारिया ने बताया कि वर्तमान में पूरा पुस्तकालय परिसर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे सैकड़ों विद्यार्थियों के लिए भी जिला मुख्यालय का एक मुख्य केंद्र बन गया है। ऐसे विद्यार्थियों के पढ़ने के लिए भी डेस्क बेंच की सुविधा से लेकर तमाम सुविधा के साथ व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई के लिए पुस्तकालय परिसर में वाईफाई कनेक्टिविटी की सुविधा भी जल्द ही उपलब्ध होगी। इसके साथ ही महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग स्वच्छ शौचालय की व्यवस्था भी जाएगी।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News