2 वर्षीय मासूम की तालाब में डूबने से हुई मौत।
(दुद्धी सोनभद्र )दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मझौली में 2 वर्षीय मासूम रौनक पनिका पुत्र रामचंद्र पनिका ग्राम खुटिया थाना धुरकी झारखंड जो अपने नाना शिव प्रसाद पनिका निवासी- मझौली के घर बीते 5 दिनों से घूमने आया हुआ था, आज दोपहर में घर से 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक तालाब में खेलते खेलते गिर गया, जिससे उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई ,मासूम की मौत से ननिहाल में कोहराम मच गया। मृतक मासूम की सूचना ग्राम प्रधान के द्वारा दुद्धी कोतवाली पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पंचनामा कर पीएम हेतु भेज दिया एवं अग्रिम कार्रवाई में पुलिस जुट गई ।