भंगहा पुलिस द्वारा 20 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद।
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार ।
बेतिया। 8 दिसंबर 24 को बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के आदेशानुसार भंगहा थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं एस.एस.बी.पचरौता के जवानों द्वारा भारतीय क्षेत्र में सीमा स्तंभ संख्या 429/3 से लगभग 50 मी भारत के तरफ जंगल में छापामारी कर 20 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा )बरामद किया गया।गांजा तस्कर अंधेरा एवं घने जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा।इस संबंध में भंगहा थाना कांड संख्या 105/24 दिनांक 8.12.24 अंकित कर विधि करवाई की जा रही है।
Table of Contents
बरामदगी
1. 20 किलोग्राम मादक पदार्थ( गांजा)
बेतिया पुलिस अपराध नियंत्रण,विधि व्यवस्था संधारण में सर्वोत्कृष्ट के लिए सदैव तत्पर।