24 घंटा के अंदर किसान के हत्या काण्ड का सफल उदभेदन एवं अपराधी की गिरफ्तार

रिपोर्ट अमरदीप नारायण प्रसाद

घटना का विवरण दिनांक 11.10.2024 को सुबह करीब 07.15 बजे मुसरीघरारी थानान्तर्गत ग्राम-फतेहपुर के पास सड़क पर मोतीपुर बाजार जाने के क्रम में अरविन्द कुमार चौधरी पिता स्वः शोभाकांत चौधरी ग्राम-जितवारपुर कुम्हिरा थाना-सरायरंजन जिला-समस्तीपुर को मोटर साईकिल पर सवार दो अपराधकर्मियों द्वारा गोली मारकर जख्मी कर दिया गया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष, मुसरीघरारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से तत्काल जख्मी को सदर अस्पताल समस्तीपुर इलाज हेतु लाया गया, जहाँ जख्मी अरविन्द कुमार चौधरी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। तत्काल चलंत विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर खुन को संग्रहित किया गया। अनुसंधान के कम में CCTV फुटेज एवं लोगों से जानकारी मिली की अपराधकर्मी मृतक के गाँव के तरफ से पीछा करते आ रहे थे और घटना का अंजाम देकर मोतीपुर बाजार की ओर भागे है। उक्त घटना के संबंध में मृतक की पत्नी सोनी देवी के टंकित आवेदन पत्र के आधार पर घटना के तत्काल बाद पुलिस अधीक्षक, महोदय समस्तीपुर के द्वारा गठित SIT टीम के सदस्यों द्वारा त्वरित रूप से तकनीकी/मानवीय आसूचना के आधार पर अपराधी संदीप कुमार उम्र करीब 20 वर्ष पिता रविन्द्र कुमार ग्राम-जितवारपुर कुम्हिरा थाना सरायरंजन जिला-समस्तीपुर को गिरफ्‌तार किया गया, जो घटनास्थल पर अपने साथी जितेन्द्र कुमार उर्फ छोटू पिता-उमेश प्रसाद साकिन सोमनाहा थाना-चकमेहसी जिला-समस्तीपुर के साथ उपस्थित था। पुछताछ के कम में बताया कि मृतक के पुत्र सत्यम कुमार से पैसा के लेन देने को लेकर विवाद था। इस विवाद की जानकारी जब मृतक को हुई तो गिरफ्‌तार अभियुक्त संदीप कुमार को मृतक के द्वारा पुछताछ कर बाट फटकार किया गया और बताया गया कि तुम मेरे बेटा सत्यक कुमार को बिगाड़ दिया और तुम पैसा भी लिया है। तुम पर केस करेंगे। इसी के प्रतिक्रिया में गिरफ्‌तार अभियुक्त संदीप कुमार अपने मित्र जितेन्द्र कुमार उर्फ छोटू के साथ मिलकर घटना को कारित किया है और यह अपना अपराध भी स्वीकार किया है। अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में जो तथ्य स्वीकार किया है, उसके संबंध में साक्ष्य / तकनीकी साक्ष्य भी संकलित किया गया है। अपराधी जितेन्द्र कुमार उर्फ छोटू की गिरफ्‌तारी एवं घटमा में प्रयुक्त मोटर साईकिल/आग्नेयास्त्र की बरामदगी हेतु छापामारी की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक राह–अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1, समस्तीपुर के नेतृत्व में गठित्त SIT टीम के सदस्यों द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए 24 घंटा के अंदर सफलता पूर्वक त्वरित रूप से उदभेदन एवं गिरफ्‌तारी की गयी है।

Table of Contents

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पताः- 1- बरामदगीः- संदीप कुमार उम्र करीब 20 वर्ष पिता-रविन्द्र कुमार ग्राम-जितवारपुर कुम्हिरा थाना-सरायरंजन 1- 2- एक उजला रंग का हाफ शर्ट (घटना के दौरान पहने हुए)
एक ब्लू रंग का जींस एक एंड्रॉइड मोबाईल
(घटना के दौरान पहने हुए)
3- छापामारी दल में शामिल सदस्य-

पु०नि० अजीत कुमार, प्रभारी तकनीकी शाखा, समस्तीपुर।
पु०आ०नि० फैजूल अंसारी, बानाध्यक्ष मुसरीघरारी पु०अ०नि० शनि कुमार मौसम, थानाध्यक्ष ताजपुर
पु०अ०नि० अमित कुमार, तकनीकी शाखा
पु०अ०नि० शैलेन्द्र कुमार, अपर थानाध्यक्ष-मुसरीघरारी 50/48 संजय कुमार सिंह, मुसरीघरारी थाना
सिपाही/844 नवलेश कुमार, मुसरीघरारील धाना
सिपाही/115 बबलू कुमार, मुसरीघरारी थाना।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News