अररिया में 3 पिकअप पर लदे 29 मवेशी जब्तः पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान की कार्रवाई, चालक गिरफ्तार
मिंटू राय संवाददाता अररिया
अररिया के भरगामा- महथावा बाजार सड़क मार्ग पर रघुनाथपुर मवेशी हाट के पास पुलिस ने तीन पिकअप वाहनों पर लदे 29 मवेशियों को जब्त किया और 11 तस्करों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई शनिवार को भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एसआई प्रमोद नारायण सिंह और सशस्त्र बल के नेतृत्व में चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान के दौरान की गई।
संदेह के आधार पर तीन पिकअप वाहनों को रोका गया और तलाशी में इन वाहनों पर मवेशियों को ठूंस-ठूंस कर भरा। पाया गया, जिनमें से कई अचेत अवस्था में थे। तस्करों से पूछताछ करने पर मवेशियों से संबंधित वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। इसके बाद सभी मवेशियों को जब्त कर लिया गया और 11 तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया।
भरगामा थानाध्यक्ष ने बताया कि पशु तस्करी के खिलाफ पुलिस ने सख्त अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत प्रतिदिन क्षेत्र में मवेशी लदे वाहनों की जांच की जाएगी। पुलिस ने जनता से भी इस प्रकार की गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है।