324 रुपए के शुरुआती कीमत में पाएं Myglamm Lit Lipstick, 24 घंटे तक की मिलेगी कलरफुल कवरेज #INA

Table of Contents

My Glamm Lit Lipstick : अगर आप एक बेहतरीन रंग की लिपस्टिक खरीदना चाहते हैं जो आपके लुक को बदल दे, तो यहां कुछ बेहतरीन ऑप्शन दिए गए हैं जिन्हें आप खरीद सकते हैं. My Glamm लिपस्टिक कम कीमत पर आती है. यह ब्रांड मार्केट में अलग-अलग शेड्स में अपनी लिपस्टिक बेच रहा है. अगर आपको अपने लिए बेहतरीन सेड में लिपस्टिक सर्च करने में दिक्कत हो रही है, तो यहां से आप अपने लिए बेस्ट सेड ले सकते हैं. ये सभी मैट होने के साथ आपको ग्लॉसी लुक देते हैं.

My Glamm matte lipstick से आप अपने लिए किसी एक लिपस्टिक को जरूरत खरीदना चाहिए. माईग्लैम लिपस्टिक में आपको कई तरह के कलर ऑप्शन मिलता है, जो आपको किसी भी तरह के कपड़ों पर लगाने के बाद बेहतरीन लुक देता है. अगर आपको अपने बजट में कई सेड में लिपस्टिक लेना हैै, तो माईग्लैम लिपस्टिक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है.

Best Washing Machine Brands In India: हीटर वाली वाशिंग मशीन कपड़ों से बैक्टीरिया करेंगी कोसों दूर, मिलेगी नई चमक

My Glamm Lit Lipstick से अपने लुक को करे पूरा, ले आएं अलग-अलग सेड के लिपस्टिक 

अगर आप एक बेहतरीन आउटफिट कैरी करते हैं, तो यहां आपके लुक को पूरा करने के लिए बेस्ट सेड की लिपस्टिक के बारे में बताया गया है, जो आपके पूरे लुक को पूरा करते हैं. इन्हें आप ऑफिस,  बर्थ डे पार्टी, एनिवर्सरी और वेडिंग फंक्शन में लगा सकते हैं. अगर आपने बेहतरीन मेकअप कर लिया है और लिपस्टिक नहीं लगाया है, तो इतना सबकुछ करना बेकार है. वहीं अगर आपने मेकअप नहीं किया है, जो सिर्फ लिपस्टिक आपके लुक को पूरा कर देता है. इस लिए यहां दिए गए My Glamm lit liquid matte lipstick को आप अपने लिए ऑडर कर सकते हैं.

1 . MyGlamm POUT by Karan Johar Intense Matte Plumping Lipstick

यह माईग्लैम पाउट करण जौहर इंटेंस मैट प्लंपिंग लिपस्टिक है. इसे कैंडिड पाउट कॉफी ब्राउन शेड में पेश किया गया है. लिप मेकअप के लिए यह पिगमेंटेड बेहतरीन ऑप्शन है. अगर आप इसे लगाते हैं, तो यह आपके होठों पर लंबे समय तक टीका रहता है. इसे मैट लिपस्टिक के तौर पर पेश किया गया है. अगर आप इसे लेते हैं, तो यह आपके किसी भी कपड़ें के साथ मैच करेगा.

MyGlamm POUT by Karan Johar

यहां देखें

माईग्लैम पाउट करण जौहर इंटेंस मैट प्लंपिंग लिपस्टिक में आपको रोज, मॉव, ब्राउन और पिंक कलर के अलावा कई तरह के ऑप्शन मिलते हैं. यह नॉन ट्रांसफर वाला लिपस्टिक है. इसे लगाकर आप आराम से कुछ भी खा और पी सकते हैं. MyGlamm POUT by Karan Johar Intense Matte Plumping Lipstick Price : Rs 791

2 . MyGlamm LIT Liquid Matte Lipstick

यह एक माईग्लैम LIT लिक्विड मैट लिपस्टिक है. इसे ब्लड रेड शेड में खरीद सकते हैं. वहीं अगर आपको ब्लड रेड शेड नहीं पसंद है, तो आप कोई और भी कलर खरीद सकते हैं. इस  लिपस्टिक में आपको रोज, मॉव, ब्राउन और पिंक के अलावा और भी कई कलर मिल जाएंगे. इन्हें आप लंबे समय तक लगा सकते हैं. इस स्मज प्रूफ मैट फिनिश लिक्विड लिपस्टिक में आपको मोरिंगा ऑयल मिला हुआ मिलता है, जो आपके होठों को खराब होने से बचाता है.

MyGlamm LIT Liquid Matte Lipstick

यहां देखें

माईग्लैम LIT लिक्विड मैट लिपस्टिक को पैराबिन फ्री बनाया गया है, जो आपके होठों के लिए सेफ है. इसे अप्लाई करने से आपको फेस्टिव लुक मिलेगा. लॉन्ग लास्टिंग एप्लीकेशन के लिए इस लिपस्टिक को लिया जा सकता है. अगर आप My Glamm matte lipstick लेते हैं, तो यह आपके बजट में आने वाली है. MyGlamm LIT Liquid Matte Lipstick Price : Rs 149

3 .MyGlamm Super 4 Liquid Lipstick Stack

माईग्लैम सुपर 4 लिक्विड लिपस्टिक स्टैक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होने वाला है. अगर आप इस लिपस्टिक को खरीदते हैं, तो यह आपके एक ही बजट में चार सेड लगाने के लिए मिल जाते हैं. इसमें आपको रेड, प्लम, वर्मिलियन और पिंक सेड मिल रहा है. एक लिपस्टिक कॉम्बो है. अगर आप इसे लगाते हैं, तो यह लंबे समय तक नॉन ट्रांसफर और स्मज प्रूफ बना रहता है.

MyGlamm Super 4 Liquid Lipstick

यहां देखें

माईग्लैम सुपर 4 लिक्विड लिपस्टिक स्टैक को पैराबिन फ्री बनाया गया है, जो आपके होठों के लिए सेफ है. अगर आप इसे अप्लाई करते हैं, तो यह आपको बेहतरीन फेस्टिव लुक देता है.  अगर आप एक साथ कई कलर और लॉन्ग लास्टिंग My Glamm lit liquid matte lipstick लेना चाहते हैं, तो इसे आप ले सकते हैं, क्योंकि यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होने वाला है. MyGlamm Super 4 Liquid Lipstick Stack Price : Rs 524

4 .  MyGlamm POPxo Makeup

यह मायग्लैम POPxo मेकअप मैट फिनिश लिक्विड लिपस्टिक किट है. इसे कॉम्बों पैक के साथ पेश किया गया है. अगर आप इसे खरीदते हैं, तो आपको इसमें पिंक, प्लम और मैरून लिपस्टिक का से एक बेहतरीन सेड मिलता है. इसमें कोको बटर और विटामिन ई को भरपूर मात्र में मिलाया गया है, जो आपके होठों को खराब होने से बचाता है. 

 MyGlamm POPxo Makeup

यहां देखें

अगर आप इसे अपने लिए अभी खरीदते हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होने वाला है. इसमें आपको एक साथ तीन कलर के मैट फिनिश लिक्विड लिपस्टिक मिल जाते हैं. My Glamm matte lipstick को आप अपने लिए या इन शादियों के सीजन में किसी को देने के लिए खरीद सकते हैं. MyGlamm POPxo Makeup Price : Rs 324

5 . MyGlamm POPxo Makeup Collection 

मायग्लैम POPxo  मेकअप कलेक्शन लिपस्टिक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होने वाला है. इसे आप पावर ट्रिप मिनी लिप किट लिपस्टिक के तौर पर खरीद सकते हैं. इसमें आपको क्रीम फिनिश मिलता है, जो आपके होठों पर लंबे समय तक चलने में मदद करता है. इसे पैराबेन फ्री बनाया गया है, जो होठों को खराब होने से बचाटा है. इस 2-इन-1 कॉम्बो को आप सबसे कम कीमत में खरीद सकते हैं.

MyGlamm POPxo Makeup Collection 

यहां देखें

अगर आप अपने लिए एक बेस्ट लिपस्टिक खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां आपके लिए कुछ बेहतरीन ऑप्शन दिए गए हैं, जिन्हें आप खरीद सकते हैं. इन लिपस्टि को नॉन-ट्रांसफर और स्मज-प्रूफ फॉर्मूले के साथ पेश किया गया है.  आप My Glamm Lit Lipstick को अपने मेअकप किट में रख सकते हैं. MyGlamm POPxo Makeup Collection Price: Rs 174

Amazon Sale Today से 67% डिस्काउंट के साथ ले आएं Boat Bluetooth Speaker, लाउड म्यूजिक से करें सभी को इंप्रेस

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News