39 साल के एक्टर ने की आत्महत्या? अपार्टमेंट में दो पन्नों के साथ मिला शव #INA

साउथ कोरियाई एक्टर सॉन्ग जे रिम का मंगलवार, 12 नवंबर को निधन हो गया है. एक्टर सियोल के सोंगडोंग जिले के एक अपार्टमेंट में मृत पाए गए हैं. फिलहाल उनकी मौत की वजह सामने नहीं आई है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही हैं और कथित तौर पर घटनास्थल पर ‘दो पन्नों का पत्र’ भी मिला है. एक्टर का अंतिम संस्कार 14 नवंबर को किया जाएगा. 

‘एक्ट्रेसेस’ फिल्म में किया डेब्यू

सॉन्ग जे रिम के परिवार द्वारा येओइडो सेंट मैरी हॉस्पिटल फ्यूनरल हॉल में एक स्मारक स्थल बनाया गया है. एक्टर की छोटी बहन को मुख्य शोककर्ता के रूप में नामित किया गया है. एक्टर ने 2009 की फिल्म ‘एक्ट्रेसेस’ से डेब्यू किया था. इसके बाद एक्टर “द मून एम्ब्रेसिंग द सन” में एक्टिंग करने के बाद पहचान बना पाए थे. 

ये भी पढ़ें – Ram Gopal Varma पर हुई FIR दर्ज, मुख्यमंत्री के खिलाफ पोस्ट कर बुरे फंसे निर्देशक

इन फिल्मों में आए नजर

शो में वफादार बॉडीगार्ड, लॉर्ड किम जे-वून की भूमिका निभाई थी, इस शो में वह साइड रोल में नजर आए थे. सीरीज की सफलता के बाद, उन्होंने कुछ और शो में काम किया. इनमें “टू वीक्स” (2013) शामिल है, जिसमें उन्होंने एक ठंडे खून वाले हत्यारे की भूमिका निभाई थी. उन्हें “अनकाइंड लेडीज” (2015), “सीक्रेट मदर” (2018), “आई वाना हियर योर सॉन्ग” (2019), “कैफे मिनामडांग” (2022) और हाल ही में “माय मिलिट्री वेलेंटाइन” (2024) जैसे शो में भी काम किया था.

ये भी पढ़ें –  सपना चौधरी कर रही थीं डांस, तभी एक मनचला पास आकर मुंह पर फेंकने लगा नोट, डर से सहम गईं डांसर

अपने इस रोल को रहे चर्चा में 

इसके अलावा वह इस साल  “क्वीन वू” में भी नजर आए थे. वह “वी गॉट मैरिड सीजन 4” में अपने रोल को लेकर काफी चर्चा में रहे थे. उन्होंने किम सो-यून के साथ स्क्रीन शेयर की थी.

दीपिका ने कैटरीना को लेकर कहा कुछ ऐसा, मच गया सोशल मीडिया पर बवाल, देखे वायरल वीडियो

ये भी पढ़ें – ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में खुदगर्ज बनेंगे अरमान और अभिरा, रुही और रोहित के साथ करेंगे ऐसा काम


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science