एयर स्ट्राइक के 4 दिलचस्प किस्से:मंगलसूत्र या सिंदूर? मोदी ने चुना ऑपरेशन का नाम; कर्नल सोफिया ने भाई को फोन कहा- कैसा लगा धमाका- INA NEWS

भारत ने मंगलवार आधी रात 1:05 बजे पाकिस्तान और PoK में एयर स्ट्राइक की। इसमें 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। हमले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद चीफ मौलाना मसूद अजहर की फैमिली के 10 सदस्य और 4 सहयोगी मारे गए। भारत ने 24 मिसाइलें दागी हैं। इस ऑपरेशन का नाम सिंदूर रखा गया। ये कार्रवाई पहलगाम हमले के 15 दिन बाद की गई। इसमें 25 टूरिस्ट और एक स्थानीय कश्मीरी नागरिक की हत्या की गई थी। ऑपरेशन सिंदूर के पीछे भारत ने कैसे प्लानिंग की, क्यों सिंदूर नाम ही चुना और कर्नल सोफिया ने भाई को फोन कर क्या कहा… जानिए 4 दिलचस्प किस्से.. 1. PM मोदी ने सिंदूर नाम क्यों चुना… इस सैन्य ऑपरेशन का नाम ‘सिंदूर’ रखने के लिए सैन्य नेतृत्व में काफी मंथन हुआ था। इस दौरान कई शौर्य शब्दावली भी सामने आई, लेकिन सबसे ज्यादा फोकस इस बात पर था कि पहलगाम में आतंकियों ने जिस हिंदू-मुस्लिम का नफरती नैरेटिव चलाने साजिश रची, उसे लोगों के जेहन से मिटाया जाए। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन के लिए पांच नाम तय हुए। आखिर में दो नाम – ऑपरेशन मंगलसूत्र या ऑपरेशन सिंदूर चुने गए। पहलगाम में कई महिलाओं के सुहाग उजाड़े गए थे। इसलिए पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर मंजूरी दी। 2. कर्नल सोफिया ने भाई को फोन कर कहा- धमाका कैसा लगा, मिशन पूरा भारत के पाकिस्तान पर की एयर स्ट्राइक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कहानी बताने वाली भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी हिसार मिलिट्री स्टेशन में तैनात रह चुकी हैं। कर्नल सोफिया ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद अपने भाई को कॉल किया और कहा कि आपको धमाका केसे लगा, हो गया न हमारा मिशन पूरा। 3. जैश-लश्कर के टॉप लीडरशिप को निशाना बनाने को 9 टारगेट चुने सेना से जुड़े एक अधिकारी पहचान जाहिर ना करते हुए बताते हैं, ‘हमले के लिए भारत की खुफिया एजेंसी RAW और नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन ने 21 आतंकी ठिकानों के इनपुट दिए। इनमें से 9 सबसे अहम टारगेट चुने गए। NSA अजित डोभाल ने तीनों सेनाओं के चुनिंदा अफसरों की टीम बनाई। उसे ब्रीफ किया गया कि ऑपरेशन का मकसद आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा की टॉप लीडरशिप को निशाना बनाना है। एयरफोर्स ने जिन 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, उनमें 4 पाकिस्तान में और 5 ठिकाने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में थे। इनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का हेडक्वॉर्टर, कोटली में आतंकी ट्रेनिंग कैंप, मुजफ्फराबाद में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना, मुरीदके में लश्कर का हेडक्वॉर्टर और बाग में हिजबुल मुजाहिदीन का अड्डा शामिल है। SCALP-EG मिसाइल से भारत से ही पाकिस्तान में मचाई तबाही ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल हथियारों पर प्रेस ब्रीफिंग में कोई जानकारी नहीं दी गई। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक ये स्ट्राइक एयरफोर्स के राफेल जेट्स में लगी SCALP-EG मिसाइल और हैमर बम से अंजाम दी गई है। SCALP-EG (स्टॉर्म शैडो) एक लंबी दूरी की एयर-लॉन्च क्रूज मिसाइल है। भारत ने इसे राफेल लड़ाकू विमानों के साथ खरीदा है। SCALP-EG एक स्टेल्थ मिसाइल है, जो रडार के पकड़ में नहीं आती है। साथ ही यह लॉन्ग रेंज मिसाइल है, इसे बिना पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर भारत से ही दागा जा सकता था। सूत्रों के मुताबिक, एयरफोर्स के बड़े अधिकारी ऐसी ही मिसाइल की तलाश में थे, जिससे भारत से ही पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को उड़ाया जा सके। इस वजह से SCALP-EG मिसाइल को ऑपरेशन सिंदूर के लिए चुना गया। ———————————– ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… ऑपरेशन सिंदूर- राफेल के साथ SCALP मिसाइल ने दिखाया दम: बंकर भी नहीं बचे; जमीन के अंदर छिपे आतंकी ठिकानों को भी धूल चटाती है SCALP एयरफोर्स के राफेल जेट्स ने SCALP-EG मिसाइल की मदद से पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। SCALP-EG (स्टॉर्म शैडो) एक लंबी दूरी की एयर-लॉन्च क्रूज मिसाइल है। इसे मूल रूप से फ्रांस और ब्रिटेन द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है, और भारत ने इसे राफेल लड़ाकू विमानों के साथ खरीदा है। पूरी खबर पढ़ें…. ऑपरेशन सिंदूर- जंग हुई तो सिर्फ 7 दिन टिकेगा पाकिस्तान: भारतीय सेना 3 गुना ताकतवर और दोगुने सैनिक, 88% गोला-बारूद स्वदेशी भारत ने बुधवार की रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और PoK के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया। ये वही ठिकाने हैं, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था। पाकिस्तान ने इसके जवाब में कहा कि पाकिस्तान इसे अपने चुने हुए समय और स्थान पर जवाब देगा। अब हमले की जगह और दिन हम तय करेंगे। क्या ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में पाकिस्तान जंग करेगा; अगर हां, तो पाकिस्तान कितने दिन टिक पाएगा और दोनों देश जंग के लिए कितने तैयार… पूरी खबर पढ़ें…
Source link
यह पोस्ट सबसे पहले भस्कर डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने भस्कर डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है |