सीजफायर के 43 घंटे बाद 32 एयरपोर्ट्स खुले:तीन दिन में 500 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द हुई थीं, अब एयरलाइंस ने बुकिंग शुरू की- INA NEWS

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के 43 घंटे बाद सोमवार को 9 राज्यों के 32 एयरपोर्ट्स खोल दिए गए हैं। एयरलाइंस कंपनियों की तरफ से यात्रियों के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। 32 एयरपोर्ट्स के लिए एयरलाइन सर्विसेज 9 मई से 15 मई की सुबह 5:29 बजे तक बंद की गई थीं। एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सोमवार को प्रेस रिलीज के जरिए एयरपोर्ट्स खोलने की जानकारी दी। इसमें बताया कि 15 मई तक बंद 32 एयरपोर्ट्स अब तत्काल प्रभाव से एयरक्राफ्ट ऑपरेशन्स के लिए उपलब्ध हैं। यात्रियों को फ्लाइट्स की जानकारी के लिए एयरलाइन कंपनियों की वेबसाइटों देखने के लिए कहा गया है। भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए 7 मई को पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की थी। पाकिस्तान ने भी बॉर्डर इलाकों में जवाबी हमला किया। सिविल एविएशन मंत्रालय ने 10 मई को 9 राज्यों के 32 एयरपोर्ट्स बंद करने का निर्देश जारी किया था। तीन दिनों में 500 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द हुईं
फ्लाइट बंद होने के कारण एयरलाइनों की तरफ से 500 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द कर दी गई थीं। कई एयरलाइन कंपनियों ने यात्रियों को फुल रिफंड या फ्लाइट रिशेड्यूल का ऑप्शन दिया था।भारत-पाकिस्तान के बीच 10 मई तक संघर्ष चला। 10 मई की शाम 5 बजे दोनों देशों ने सीजफायर (संघर्ष विराम) की घोषणा की थी। इसके बाद पाक बॉर्डर से लगे भारतीय राज्यों में हालात सामान्य होने लगे। 11 मई को राजस्थान में 27 कैंसिल ट्रेनों को बहाल करने का आदेश जारी किया। पंजाब के फिरोजपुर में 8 कैंसिल ट्रेनों को सामान्य रूप से चलाने के आदेश जारी किए गए। गुजरात से राजस्थान जाने वाली जो नाइट ट्रेनें 10 मई से रद्द कर दी गई थीं, अब वे भी बहाल कर दी गई हैं। गुजरात में सरकारी कर्मचारियों की रद्द की गई छुट्टियों को लेकर भी आज अहम फैसला हो सकता है। एयरलाइन कंपनियों ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की
32 एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट्स सर्विसेज आज से शुरू होने के बाद एयरलाइन कंपनियों ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। स्पाइसजेट और इंडिगो का यात्रियों के लिए मैसेज पढ़िए- हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हाल ही में प्रभावित हुए सभी 32 एयरपोर्ट्स अब फिर से ऑपरेशन के लिए खुल चुके हैं। हमारी टीमें जल्द से जल्द नॉर्मल फ्लाइट ऑपरेशन शुरू करने का काम कर रही हैं। हम आपके धैर्य और सहयोग के लिए आभारी हैं। सरकार के ताजा निर्देशों के अनुसार, हम धीरे-धीरे एयरपोर्ट्स पर ऑपरेशन शुरू करेंगे। हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं, फिर भी फ्लाइट सेवाओं में थोड़ी देरी और अंतिम समय में बदलाव हो सकते हैं। प्रभावित एयरपोर्ट्स से आने-जाने वाली फ्लाइट्स में बदलाव या कैंसिलेशन फीस 22 मई 2025 तक पर छूट उपलब्ध है। आप अभी भी अपने ट्रैवल प्लान्स पर फिर से विचार कर सकते हैं। एयरपोर्ट्स खुलने के बाद की तस्वीरें… 12 मई: सीजफायर के तीसरे दिन राज्यवार स्थिति… जम्मू-कश्मीर: गैर-बॉर्डर जिलों में स्कूल-कॉलेज कल से खुलेंगे जम्मू के डिविजनल कमिश्नर ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान तनाव की ​​​​​​स्थिति की समीक्षा करने के बाद शिक्षा विभाग ने गैर-बॉर्डर जिलों के स्कूल-कॉलेज को दोबारा खोलने का फैसला किया है। बॉर्डर जिलों में स्कूल-कॉलेज फिलहाल बंद रहेंगे। NIT श्रीनगर में 6 जून तक ऑनलाइन क्लासेस रहेंगी। राजस्थान: बॉर्डर इलाकों में स्कूल-कॉलेज बंद, बीकानेर एयरपोर्ट से आज कोई फ्लाइट नहीं राजस्थान के बॉर्डर वाले जिलों- बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर में रविवार रात ब्लैकआउट के बाद सोमवार सुबह सड़कों पर चहल-पहल है। एहतियातन के तौर पर बॉर्डर के जिलों में आज भी स्कूल-कॉलेज, कोचिंग बंद हैं। जोधपुर, किशनगढ़ (अजमेर), बीकानेर एयरपोर्ट को तत्काल प्रभाव से ऑपरेशनल कर दिया गया है। बीकानेर एयरपोर्ट से आज कोई फ्लाइट नहीं है। कल (मंगलवार) से उड़ाने शुरू हो जाएंगी। पूरी खबर पढ़ें… पंजाब: 18 जिलों में स्कूल-कॉलेज खुले, पाकिस्तान बॉर्डर से सटे गांव में बम मिला पंजाब में 2 दिन से हालात सामान्य हैं। राज्य के 18 जिलों में आज से स्कूल और कॉलेज खुल गए हैं। सिर्फ पाकिस्तान बॉर्डर से सटे अमृतसर, फिरोजपुर, तरनतारन, पठानकोट और बरनाला में स्कूल बंद हैं। पाकिस्तान बॉर्डर से सटे फाजिल्का के गांव मुठियांवाली में रविवार देर रात एक बम मिला। सेना ने बताया कि बम देखने में पुराना लग रहा है। 5 दिन से बंद पंजाब और चंडीगढ़ के सभी एयरपोर्ट खोल दिए गए हैं। हिमाचल प्रदेश के शिमला, धर्मशाला (कांगड़ा) और कुल्लू के एयरपोर्ट भी सुबह 10:30 बजे से खोल दिए गए हैं। पूरी खबर पढ़ें… गुजरात: राजकोट एयरपोर्ट खुला, कच्छ के नडेश्वरी मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी गुजरात के बॉर्डर इलाकों में हालात सामान्य हो गए हैं। सोमवार को राजकोट इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू हो गया। कच्छ के नडेश्वरी मंदिर के कपाट भी सुबह खोल दिए गए। मंदिर खुलते ही भक्तों की भारी भीड़ नजर आई। गुजरात से राजस्थान जाने वाली जो नाइट ट्रेनें 10 मई से रद्द कर दी गई थीं, अब वे भी बहाल कर दी गई हैं। पूरी खबर पढ़ें… जम्मू-कश्मीर: बॉर्डर वाले जिलों में स्कूल बंद, सिक्योरिटी फोर्सेस अलर्ट पर सीजफायर हटने के बाद भी जम्मू-कश्मीर में सिक्योरिटी फोर्सेस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। जम्मू, कठुआ, सांबा, पुंछ, राजौरी, बारामुला, कुपवाड़ा और बांदीपोरा जिले के सभी स्कूल बंद हैं। श्रीनगर एयरपोर्ट और अवंतीपोरा एयरबेस के आसपास के स्कूल-कॉलेज भी नहीं खुले हैं। स्कूल खुलने को लेकर कल 13 मई को फैसला लिया जाएगा। सरकार ने श्रीनगर एयरपोर्ट को खोलने का निर्देश दे दिया है, लेकिन फिलहाल फ्लाइट्स ऑपरेशन शुरू नहीं हुए हैं। रामबन लैंडस्लाइड के बाद से बंद जम्मू-श्रीनगर हाईवे भी अभी बंद है। ———————————— भारत-पाकिस्तान संघर्ष से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… भारत में शहीदों की विदाई, पाकिस्तान में सैनिकों का सम्मान: एयर स्ट्राइक से सीजफायर की तस्वीरें पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत की पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद 7 मई से 10 मई तक जंग के हालात बने रहे। 10 मई को शाम 5 बजे सीजफायर लागू होने के बाद हालात सामान्य हैं। आगे फोटोज में देखिए एयर स्ट्राइक से लेकर सीजफायर तक की पूरी कहानी… पाकिस्तान से 50 मीटर दूर रहने वालों का हौसला, मिसाइल बरसने पर भी डटे रहे गांववाले पंजाब के पठानकोट शहर से सिर्फ 30 किलोमीटर दूर काशीवाड़मा गांव है। पाकिस्तान की सरहद यहां से सिर्फ 50 मीटर दूर है। एयरफोर्स के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने 8 मई से भारत के शहरों पर हमले शुरू किए, तो बॉर्डर से सटे गांव खाली होने लगे। काशीवाड़मा गांव पर भी फायरिंग या ड्रोन अटैक का खतरा था, लेकिन यहां के लोग डटे रहे। प्रशासन के लोग गांव खाली कराने आए भी, लेकिन लोगों ने इनकार कर दिया। पूरी खबर पढ़ें…

Source link
यह पोस्ट सबसे पहले भस्कर डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने भस्कर डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News