IPL 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे 5 दिग्गजों की चमकी किस्मत, खेलते हुए आएंगे नजर #INA

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था. ये ऑक्शन आईपीएल इतिहास का अबतक का सबसे महंगा ऑक्शन था. ऋषभ पंत 27 करोड़ पाकर सबसे महंगे IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे. कुल 182 खिलाड़ियों पर 639 करोड़ से अधिक रुपये खर्च किए गए. लेकिन इस ऑक्शन में कई बड़े विदेशी खिलाड़ियों को कोई खरीददार नहीं मिला जिनमें डेविड वॉर्नर और सिकंदर रजा का नाम प्रमुख है.
ऐसे में इन खिलाड़ियों के लिए पीएसएल एक बड़े अवसर के रुप में मौजूद है जिसका शेड्यूल भी IPL के साथ ही है. बता दें इंग्लैंड के खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट पर फोकस करने के लिए पीएसएल और अन्य लीग (सिर्फ आईपीएल छोड़कर) में भाग लेने से मना कर दिया गया है. आईए देखते हैं वे कौन से 5 विदेशी खिलाड़ी हैं जो पीएसएल 2025 में नजर आ सकते हैं.
डेविड वॉर्नर
2009 से 2024 लगातार 15 साल आईपीएल का हिस्सा रहे डेविड वॉर्नर को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में खरीददार नहीं मिला था. अब वे पीएसएल में खेलते नजर आ सकते हैं. वे पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे.
मुस्तफिजुर रहमान
बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को भी मेगा ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला था. उन्हें भी पीएसएल 2025 का कांट्रैक्ट मिल सकता है. वे पिछले सीजन CSK का हिस्सा थे.
सिकंदर रजा
जिंबाब्वे के कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर सिकंदर रजा भी मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. रजा एक विस्फोटक बल्लेबाज होने के साथ साथ उपयोगी स्पिनर है. उन्हें भी पीएसएल में खेलते हुए देखा जा सकता है.
केन विलियमसन
केन विलियमसन भी आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे. विलियमसन एक बड़े बल्लेबाज हैं. वे भी पीएसएल 2025 में नजर आ सकते हैं.
शे होप
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान शे होप भी अनसोल्ड रहे थे. वे पिछले सीजन डीसी का हिस्सा थे. उन्हें भी पीएसएल में अगले सीजन देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: क्या अगले सीजन खेलेगा ये खूंखार विदेशी ऑलराउंडर? मेगा ऑक्शन से वापस लिया था नाम
ये भी पढ़ें- IPL 2025: इस खूंखार खिलाड़ी को नहीं खरीद कर पछता रही होंगी सभी टीमें, बल्ले से मचा रहा तबाही
ये भी पढ़ें- IND vs BAN: अंडर 19 एशिया कप फाइनल में बांग्लादेश से हारी टीम इंडिया, इतना छोटा लक्ष्य भी हासिल नहीं कर सकी
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.