'50 लाख की रंगदारी नहीं दिया तो…', खतरे में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की जान, मिली जान से मारने की धमकी #INA
Bhojpuri Actress received death threats: सलमान खान को बीते कुछ दिनों से लगातार लॉरेंस बिश्नोई की गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी दी जी रही है. तो वहीं इसके बाद बाॅलीवुड के किंग खान शाहरुख खान को भी धमकी मिली. धमकी देने वाले ने शाहरुख खान से 50 लाख की फिरौती की मांगी थी, जिसके बाद बीते दिनों पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि धमकियों का ये सिलसिला खत्म होने के बजाय दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. अब हाल ही में एक भोजपुरी एक्ट्रेस को भी धमकी भरा काॅल आया है, जिससे पूरे इंटस्ट्री में तहलका मच गया है.
अक्षरा सिंह से मांगी 50 लाख की रंगदारी
जी हां, हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो अक्षरा सिंह हैं. हाल ही में अक्षरा सिंह को 11 नवंबर की देर रात लगभग 12:20 व 12:21 पर दो अलग-अलग नंबर से कॉल आया. वहीं कॉल रिसीव करते ही उधर से एक्ट्रेस के साथ गाली गलौज की गई. इसके बाद कॉल करने वाले उनसे रंगदारी मांगी. फोन करने वाले ने एक्ट्रेस से 50 लाख रुपये देने के लिए कहा. वहीं शॉकिंग बात ये है कि रंगदारी ना देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई है. जानकारी के अनुसार फोन करने वाले ने कहा है कि यदि 2 दिन के अंदर ये रकम नहीं दी गई तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा.
जांच में जुटी पुलिस
एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने बिहार के दानापुर थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध दानापुर थाने में रंगदारी मांगने और धमकी देने के साथ-साथ उन्हें गालियां देने की लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. इस संबंध में थाना क्षेत्र के विजय सिंह यादव पथ निवासी अभिनेत्री अक्षरा ने दानापुर थाने में लिखित शिकायत की है. पुलिस दिए गए मोबाइल नंबर की छानबीन में जुट गई है. जल्द ही धमकी देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि पटना एसएसपी जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- Inside Pics: जूही चावला का रजवाड़े जैसा राजमहल देखा है क्या? एक्ट्रेस के आलीशान विला की खूबसूरती को देखते रह जाएंगे
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.