Nation- जम्मू-कश्मीर में फंसे महाराष्ट्र के 500 सैलानी, आज 182 की होगी वापसी- #NA

पुणे के 500 से ज्यादा पर्यटक इस समय जम्मू-कश्मीर में फंसे हुए हैं. विशेष उड़ानों के जरिए आज 182 पर्यटकों को वापस लाया जाएगा. जिला प्रशासन ने बताया कि पर्यटक पहलगाम आतंकी हमले के चलते अपने राज्य वापस लौटना चाहते हैं, इसके लिए विशेष उड़ानों से उनकी सुरक्षित वापसी की कोशिश की जा रही है.
श्रीनगर में मौजूद पुणे के एक पर्यटक गिरीश नाइकवाडी ने बताया कि वह 14 लोगों के एक ग्रुप के साथ जम्मू-कश्मीर गए थे, लेकिन अब उन्होंने अपनी यात्रा बीच में ही समाप्त करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि अब हम अपनी यात्रा जारी रखने की स्थिति में नहीं हैं और जल्द से जल्द पुणे लौटना चाहते हैं, उन्होंने बताया कि हमारे साथ छोटे बच्चे भी हैं.
आतंकी घटना के बाद वापस लौटना चाह रहे पर्यटक
नाइकवाडी ने बताया कि जब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था तब उनका ग्रुप श्रीनगर से करीब 50 किलोमीटर दूर गुलमर्ग में था.
उन्होंने कहा कि किसी तरह वह बुधवार को श्रीनगर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि हमारी योजना 25 अप्रैल को अमृतसर जाने की थी लेकिन इस घटना के बाद ग्रुप में से किसी का भी यात्रा पर जाने का मन नहीं कर रहा है और सभी लोग अब अपने घर वापस जाना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि श्रीनगर में होटल में ठहरने की व्यवस्था उन्हें बुधवार तक ही मिल सकी.
‘स्थिति तनावपूर्ण है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है…’
वहीं एक अन्य पर्यटक हर्षल पंडित ने कहा कि वह और उनका परिवार गुरुवार (24 अप्रैल) को पुणे लौटेंगे. पुणे में नशा मुक्ति केंद्र संचालित करने वाले पंडित ने बताया कि हम अभी श्रीनगर में हैं और स्थिति तनावपूर्ण है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है. उन्होंने कहा कि हमारी आज पहलगाम जाने की योजना थी, लेकिन घटना के बाद हमें इसे रद्द करना पड़ा.
‘ड्राइवरों ने दी घटना की जानकारी’
दूसरे पर्यटक ने यशवंत रानावरे ने बाताय कि कि जब पहलगाम में हमला हुआ, तब वो और उनका परिवार वहां जा रहे थे. जब उनकी गाड़ी बायसरन घाटी के पास पहुंची तो वहां से आने वाले ड्राइवरों ने कुछ गड़बड़ी का संकेत दिए, जिसके बाद उनके ड्राइवर ने पूछताछ की तब घटना के बारे में पता चला, जिसके बाद वो वापस अपने होटल लौट गए. रानावरे ने कहा कि अभी तक उन्होंने वापस लौटने का फैसला नहीं किया है. यहां सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी है और हालात के मुताबिक वो वापसी का फैसला करेंगे.
आज महाराष्ट्र वापस आएंगे 182 पर्यटक
इस बीच, कश्मीरी युवाओं के पुनर्वास के लिए काम करने वाली पुणे की गैर सरकारी संस्था सरहद फंसे पर्यटकों की मदद के लिए अपने संसाधन जुटी रही है. सरहद के संस्थापक संजय नाहर का कहना है कि कश्मीर में हमारे स्वयंसेवक फंसे पर्यटकों को ठहरने और रसद के साथ मदद कर रहे हैं. इसके अलावानागर विमानन राज्य मंत्री एवं पुणे के सांसद मुरलीधर मोहोल ने कहा कि गुरुवार को 182 पर्यटकों को विशेष उड़ानों से महाराष्ट्र वापस लाया जाएगा.
Maharashtra Deputy CM Eknath Shinde posts on ‘X’: “I met many of our stranded tourists—tired, anxious, but resilient. It was heartening to see their spirits lift just by knowing that their government is with them, on the ground. Im here not just as Deputy CM, but as a fellow pic.twitter.com/Bzt7jUt3Ik
— ANI (@ANI) April 23, 2025
श्रीनगर पहुंचे पमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
वहीं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बुधवार को श्रीनगर पहुंचे, इस दौरान उन्होंने में पर्यटकों से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि यात्रियों की सुरक्षा हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में सभी नागरिकों को सरकार की तरफ से पूरी सहायता मिलती रहेगी.
जम्मू-कश्मीर में फंसे महाराष्ट्र के 500 सैलानी, आज 182 की होगी वापसी
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,