रेफरी के डिसीजन पर भड़के फैंस, फुटबॉल मैच में 56 लोगों की चली गई जान #INA

Guinea stampede: अफ्रीकी देश गिनी में फुटबॉल का मैच चल रहा था कि तभी रैफरी के एक डिसीजन पर फेंस भड़क गए. उसके बाद खेल के मैदान में ऐसा तांडव मचा कि कुछ ही देर में 56 लोगों की जान चली गई. इसके बाद पूरे देश में बवाल मच गया. हालात को संभालने के लिए देश के पीएम ने मोर्चा संभाला और शहर के प्रशासनिक अधिकारियों को फिर से सही हालात बहाल करने के लिए कहा.
CNN की खबर के अनुसार, अफ्रीका के छोटे से देश गिनी की साउथर्न सिटी Nzerekore में फुटबॉल का मैच चल रहा था. यह मैच Labé और Nzérékoré टीमों के बीच था. सबकुछ ठीक चल रहा था और फैंस अपनी- अपनी टीमों का हौसला बढ़ा रहे थे. तभी मैच रैफरी के कुछ डिसीजन से फैंस भड़क गए और स्टेडियम के बाहर जाने लगे. तभी उनका सिक्योरिटी वालों से टकराव हो गया और फिर हालात काबू से बाहर हो गए.
A controversial refereeing decision sparked violence and a crush at a soccer match in southeast Guinea, killing 56 people, according to a provisional toll, the government said pic.twitter.com/tJ8vEjpkCR
— Reuters (@Reuters) December 2, 2024
कम से कम 56 लोगों की गई जान
इस बारे में गिनी के सूचना मंत्री फाना सौमाह ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा कि घटना की जांच हो रही है. इस हादसे में कम से कम 56 लोगों की जान गई है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Internet News: भारत के इस राज्य में होता है सबसे ज्यादा इंटरनेट बैन, सामने आएं हैरान कर देने वाले आंकड़े!
हालात को काबू में करने की कोशिश
इस मामले में गिनी के पीएम Bah Oury ने शहर की अथॉरिटी को कहा है कि वह सोशल ट्रैक्विलिटी को फिर से वापस लाने की कोशिश करे. सरकार घायलों को उचित फर्स्ट एड देने की पहले कोशिश कर रही है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- 40 लाख की Gloster से AAP में शामिल होने पहुंचे अवध ओझा सर, YouTube के हैं सुपर स्टार
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.