6 महीने पहले मां बनी इस एक्ट्रेस को 'धुंधली' लग रही जिंदगी, बेटे को लेकर कही ऐसी-ऐसी बातें #INA

Yami Gautam on Motherhood: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम को  सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक कहा जाता है. यामी की एक्टिंग और उनके अलग-अलग रोल्स फैंस को काफी पसंद आते हैं. यामी गौतम ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो से की थी। दो सीरियल करने के बाद उन्होंने फिल्मों में कदम रखा. वहीं, एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें तो इस समय वो मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं.  एक्ट्रेस ने 6 महीने पहले बेटे वेदविद को जन्म दिया था.  वहीं, अब पहली बार उन्होंने अपने बच्चे के बारे में बात की है. 

 एक्ट्रेस को ‘धुंधली’ लग रही जिंदगी

हाल ही में एक इंटरव्यू में यामी गौतम ने मां बनने और अपने बेटे को लेकर बात की. उन्होंने कहा-  ‘मुझे अभी भी कभी-कभी विश्वास नहीं होता कि मैं एक मां हूं. खासकर जब मैं किसी और से बात करते हुए वेदविद को अपना बेटा बुलाती हूं. वही वक्त होता है जब आप ये बात जोर से बोलकर सबके सामने रख रहे होते हो. मुझे याद है अस्पताल से जिस दिन मैं घर वापस आई सभी मेरे बच्चे को देखना चाहते थे. मैंने आदित्य से कहा कि मुझे इस पल से पहले की अपनी जिंदगी ब्लर लग रही है.’ एक्ट्रेस ने कहा कि- ‘आप एक बच्चे को जन्म नहीं दे रहे हो, आप खुद को भी जन्म दे रहे हो.’

बेटे को  लेकर कही ऐसी बात

 यामी गौतम ने आगे कहा- ‘कितनी भी पढ़ाई कर ली जाए, कुछ भी आपको बच्चे के जन्म के लिए सीख नहीं दे सकता.  मैं रोज अपने बेटे से कुछ न कुछ सीख रही हूं.’ एक्ट्रेस ने बताया कि जब भी उनका बेटा आदित्य को देखता है तो वो एकदम खिल उठता है और गोद में कूदता है. यामी ने कहा कि- ‘आदित्य  बहुत अच्छे पिता हैं, बर्प एक्सपर्ट हैं.’ एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने बदलापुर, सनम रे, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, भूत पुलिस, चोर निकल के भागा  जैसी कई फिल्मों में काम किया है. वहीं आखिरी बार एक्ट्रेस को आर्टिकल 370 में देखा गया था.

ये भी पढ़ें- पैदा होते ही बेटे ने तोड़ा दम, मशहूर सिंगर ने शव के साथ जो किया, जानकर आज तक नाराज है पत्नी



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News