72% डिस्काउंट के साथ लपके! Amazon Sale 2024 ने की Best Bluetooth Speakers Under 2000 पर ऑफर्स की भारी बारिश #INA

Amazon Sale 2024: अमेज़न अपनी सेल में ब्लूटूथ स्पीकर्स पर शानदार डील्स लेकर आया है. बता दें कि इन स्पीकर पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है जिससे इनकी कीमत 2 हज़ार से कम हो गई है. ये स्पीकर वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ आते हैं. इनका डिज़ाइन एकदम कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल है, जिससे आउटडोर पार्टी के दौरान भी इन्हें कैरी किया जा सकता है. इनमें मल्‍टीपल कनेक्‍टिवि‍टी के ऑप्‍शंस दिए गए हैं, जिसके चलते स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप या स्‍मार्ट टीवी से भी इन्हें कनेक्ट किया जा सकता है. इनमें एचडीएमआई और वायर्ड कनेक्टिविटी के लिए पोर्ट्स भी दिए गए हैं. स्पीकर्स की साउंड और बेस क्वालिटी काफी दमदार है. इनकी बैटरी लाइफ भी काफी पावरफुल है, जो फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. 

ये स्पीकर IPX5 रेटेड है, जो इसे पानी और धूल से सेफ रखता है साथ ही इनमें बिल्ट-इन माइक्रोफोन भी लगे है, जिससे आप कॉल्स रिसीव कर सकते हैं. दोस्तों के साथ आउटडोर गेट-टुगेदर हो या फिर हाउस पार्टी ये स्पीकर्स आपके काफी काम आएंगे. Amazon Sale Offers पर मिलने वाले इन स्पीकर्स का साउंड आउटपुट भी काफी पावरफुल है. यूज़र्स ने इन्हें काफी पसंद करके टॉप रेटिंग्स दी है. इन ब्लूटूथ स्पीकर्स पर कंपनी की तरफ से वारंटी भी मिल रही है. आप इन्हें आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. 

सभी के दिलों पर गिरेगी बिजली! जब Best Over The Ear Headphones से मिलेगा क्रिस्टल क्लियर साउंड 

Amazon Sale 2024 पर भारी बचत करने का शानदार मौका 

Amazon Sale Today पर मिलने वाले इन स्पीकर को इस्तेमाल करके ग्राहकों ने अच्छा फीडबैक दिया है साथ ही ये आपके बजट में भी फिट रहते हैं तो स्पीकर्स को खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है. फिर देर किस बात की है, जल्दी से फायदा उठाएं अमेज़न डील्स का. 

1.boAt Stone 352 Bluetooth Speaker

पोर्टेबल डिज़ाइन वाला वायरलेस स्पीकर 10W का साउंड आउटपुट देता है और इसकी स्टीरियो साउंड आपको मंत्रमुग्ध कर देगा. स्पीकर IPX7 रेटेड है, जो इसे पानी और धूल से सेफ रहता है. स्पीकर एक बार चार्ज होने पर 12 घंटे तक का प्लेटाइम देता है. इसमें ब्लूटूथ रेंज 10 मीटर है. 

boAt Stone 352 Bluetooth Speaker

यहां देखें 

टाइप-C चार्जिंग के साथ आ रहे स्पीकर पर 1 साल की वारंटी दी जा रही है. इसमें ब्लूटूथ, AUX और TF कार्ड जैसे कई कनेक्टिविटी मोड्स मिलते हैं. Amazon Sale 2024 पर ब्लूटूथ स्पीकर 51% की छूट के साथ पेश किया जा रहा है. boAt Bluetooth Speaker Price: Rs1,699

2. Mivi Roam 2 Bluetooth 5W Portable Speaker

पोर्टेबल स्पीकर 24 घंटे के शानदार प्लेटाइम के साथ आता है, जो हाई-डेफिनिशन ऑडियो देता है. इस वायरलेस स्पीकर को तेज़ और क्लियर म्यूजिक देने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो तेज़ ट्रेबल, बेहतर मिड्स और पंची बेस देता है. यूज़र्स ने भी इस स्पीकर को काफी पसंद करके टॉप रेटिंग्स दी है. 

Mivi Roam 2 Bluetooth 5W Portable Speaker

यहां देखें 

स्टूडियो क्वालिटी साउंड देने वाले वायरलेस स्पीकर में वॉयस असिस्टेंस के साथ इन-बिल्ट माइक दिया गया है, जिससे आप कॉल को रिसीव कर सकते हैं. Amazon Sale Offers पर स्पीकर 70% की छूट पर मिल रहा है. Mivi Bluetooth Speaker Price: Rs899

3. Portronics SoundDrum Portable Bluetooth Speaker

पोर्टेबल ब्लूटूथ स्टीरियो स्पीकर पावरफुल बेस देता है और इससे हाई क्वालिटी वाले, पावरफुल और क्लियर 360 डिग्री म्यूजिक का बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलता है. इसका डिज़ाइन कूल और क्लासी दिखता है. स्पीकर में इनबिल्ट 1800mAh बैटरी है, जो एक बार रिचार्ज करने पर 10 घंटे तक नॉन-स्टॉप म्यूजिक प्लेटाइम देती है. 

Portronics SoundDrum Portable Bluetooth Speaker

यहां देखें 

इसमें इन-बिल्ट माइक और इन-बिल्ट FM की सुविधा भी दी जा रही है. कंपनी की तरफ से स्पीकर पर 1 साल की वारंटी मिल रही है और Amazon Sale Today पर 50%की छूट पर उपलब्ध है. Portronics Bluetooth Speaker Price: Rs1,499

Best Monitors For Video Game: हाई रिफ्रेश रेट वाले ये मॉनिटर नहीं हैं किसी तोप से कम! गेमर्स के लिए हैं सबसे बड़े योद्धा

4. Blaupunkt Atomik BB20 Wireless Bluetooth Speaker 

स्पीकर में सुपर एफिशिएंट 1500mAh बैटरी लगी है जो तेज़ी से चार्ज होती है और 12 घंटे का प्लेटाइम देती है. इसमें आरामदायक हैंडल लगा है, जिससे इधर-उधर ले जाने में परेशानी नहीं होती है. ब्लूटूथ पार्टी स्पीकर के साथ एक कैरीइंग स्ट्रैप भी आएगा और स्ट्रैप की लंबाई को एडजस्ट किया जा सकता है. 

Blaupunkt Atomik BB20 Wireless Bluetooth Speaker

यहां देखें 

वायरलेस ब्लूटूथ पार्टी स्पीकर 20W डुअल पैसिव रेडिएटर के साथ आता है और इसका डीप रिच बेस है. माइक के साथ कराओके के लिए भी यह बेस्ट है. Amazon Sale 2024 से इसे 53% की छूट पर ख़रीदा जा सकता है. Blaupunkt Bluetooth Speaker Price: Rs1,899

5. pTron Newly Launched Fusion Bliss 16W Bluetooth Speaker

16W का ब्लूटूथ स्पीकर वायरलेस कराओके माइक के साथ आता है. इसे एक बार चार्ज करने पर 6 घंटे तक म्यूज़िक प्लेटाइम मिलता है. पार्टी वाइब्स के लिए इसमें रीयलिस्टिक RGB LED लाइटिंग इफ़ेक्ट मिलता है साथ ही आसान पोर्टेबिलिटी के लिए वेगन लेदर स्ट्रैप इसमें दी गई है. 

pTron Newly Launched Fusion Bliss 16W Bluetooth Speaker

यहां देखें 

Amazon Sale Offers पर मिलने वाला स्पीकर लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टफोन जैसे डिवाइस के साथ कम्पैटिबल है. इसमें प्रीसेट वॉयस इफेक्ट्स दिए गए हैं साथ ही स्पीकर को 72% की छूट के साथ खरीदने का शानदार मौका है. pTron Bluetooth Speaker Price: Rs1,299

Amazon Sale 2024 में अन्य विकल्प यहां देखें.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है। 

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science