7th pay commission: दिवाली पर मिली दोहरी खुशी, दूसरी बार बढ़ी सैलरी, खुशी से झूमें कर्मचारी #INA

DA Hike:  त्योहारी सीजन है, केन्द्र सरकार के बाद अब हर राज्य अपने यहां के कर्मचारियों को दिवाली का गिफ्ट देने के लिए आतुर है. अब असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी राज्य कर्मचारियों को 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का ऐलान कर दिया है. आपको बता दें कि अभी तक वहां भी केन्द्रीय कर्मचारियों की तर्ज पर 50 फीसदी ही डीए कर्मचारियों को मिलता था. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की अध्यक्षता में असम कैबिनेट ने ये घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि बढ़ा हुआ भत्ता इस साल जुलाई से प्रभावी माना जाएगा.

यह भी पढ़ें : दिवाली पर भीड़ को लेकर सतर्क हुआ UPSRTC, 4000 बसों का अतिरिक्त संचालन हुआ शुरू, हर यात्री को मिलेगी सीट

हर महीने 25 प्रतिशत राशि मिलेगी

मुख्यमंत्री के मुताबिक, कर्मचारियों को दिसंबर से मार्च तक उनके डीए का बकाया मिलेगा, जिसमें सरकार हर महीने 25 प्रतिशत राशि प्रदान करेगी. यही नहीं मुख्यमंत्री सरमा ने डीए में बढ़ोतरी कर्मचारियों को सरकार की ओर से दिवाली का तोहफा बताया है. 
केंद्रीय कैबिनेट द्वारा हाल ही में स्वीकृत शास्त्रीय भाषा के रूप में इसकी स्थिति का सम्मान करने के लिए 3 नवंबर से 9 नवंबर, 2024 तक भाषा गौरव सप्ताह (भाषा गौरव सप्ताह) मनाने का भी फैसला किया है. जिसके लिए राज्य के सभी नागरिक उत्सुक हैं.. 

साल में दूसरी बार बढ़ा महंगाई भत्ता

आपको बता दें कि असम सरकार ने साल में दूसरी बार महंगाई भत्ते को बढ़ाने का ऐलान किया है. मार्च में राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी, जिससे यह 46 प्रतिशत से बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया था. दिवाली का गिफ्ट देने के बाद मुख्यमंत्री ने ये भी कहा है कि  “पिछले दो महीनों में हमने 138 घुसपैठियों का पता लगाया है और उन्हें वापस खदेड़ दिया है. हमें केवल रोहिंग्या मुसलमान ही मिल रहे हैं” यही नहीं कर्मचारियों को इस बार सैलरी 1 तारीख से पहले ही दिये जाने के लिए कह दिया गया है. ताकि किसी भी कर्मचारी की दिवाली पैसों की वजह से फीकी न रहे.. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science