8th Pay Commission Update: 8वें वेतन आयोग पर केंद्र सरकार ने उठाया बड़ा कदम, सामने आया ये अपडेट #INA
8th Pay Commission Update: देश के करोड़ों कर्मचारी बीते लंबे वक्त 8वें वेतन आयोग पर नजरें गढ़ाए हुए हैं. केंद्र सरकार की ओर से आठवां वेतन आयोग कब लागू किया जाएगा इसको लेकर समय-समय पर अपडेट भी लोग लेते रहते हैं. दरअसल सातवें वेतन आयोग को लागू हुए 10 वर्ष से अधिक वक्त बीत चुका है. यही वजह है कि लोगों की नजरें अब 8वें वेतन आयोग लागू किए जाने पर है. इसको लेकर करोड़ों वेतन भोगी और पेंशन भोगी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि 8वें वेतन आयोग को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
8वें वेतन आयोग पर बड़ा अपडेट
आप भी अगर 8वें वेतन आयोग का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि सरकार की ओर से इसको लेकर बड़ा कदम उठाया गया है. सूत्रों की मानें तो इस पर विचार विमर्श किया जा रहा है. लेबर महासंघ की ओर से 8 वर्ष पहले ही वेतन में अंतिम संशोधन की मांग की गई थी. ऐसे में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते का 53 प्रतिशत बढ़ाए जाने की बात की गई है. महासंघ ने कोरोना महामारी के बाद महंगाई के तेजी से बढ़ने को भी एक बड़ी वजह बताया ताकि जल्द से जल्द वेतन आयोग लागू किया जा सके.
यह भी पढ़ें – भरभराकर गिरे सोने के दाम, अब सिर्फ 32 हजार में मिलेगा 10 ग्राम
कितनी बढ़ी है महंगाई दर
मजदूर महासंघ की मानें तो मौजूदा वक्त में 5.5 फीसदी महंगाई दर बढ़ चुकी है. ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों के साथ-सात पेंशनर्स पर इसका सीधा असर पड़ा है. महासंघ का कहना है कि 10 वर्ष की बजाय अब 5 साल में ही वेतन ढांचे में बदलाव किया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें – UP के किसानों को योगी सरकार की बड़ी सौगात, मालामाल बना देगी ये योजना
आधे वक्त में ही रिवाइज हो सैलरी
लेबर महासंघ की मांग है कि केंद्र सरकार कर्मचारियों के वेतन और पेंशन में आधे वक्त यानी 5 वर्ष में बदलाव करे या इसे रिवाइज करे. इससे कर्मचारियों के आर्थिक स्तर में सुधार होगा. वहीं महंगाई की मार से भी राहत मिलेगी.
जल्द लागू हो 8वां वेतन आयोग
बता दें कि लेबर महासंघ की ओर से केंद्र सरकार को लेकर एक पत्र भी लिखा गया है. इस पत्र के जरिए जल्द से जल्द 8वां वेतन आयोग लागू किए जाने की बात कही गई है. सरकार संघ के पत्र पर विचार कर हो सकता है इसे आने वाले वर्ष यानी नए साल में लागू कर दे. हालांकि अब तक आधिकारिक तौर पर इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. न ही वित्त मंत्रालय की ओर से और न ही सरकार ने इस पर स्थिति स्पष्ट की है कि आखिर 8वां वेतन कब लागू किया जाएगा.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.