9 घंटे की शिफ्ट करने से लगता है डर? इन High Back Office Chair को लाएं घर, Amazon Sale Offers में मिलेगा 79% डिस्काउंट #INA
Amazon Sale Offers: यहां देखें बेस्ट हाईबैक ऑफिस चेयर जो आपके वर्क-फ्रॉम-होम को बना देंगी आसान. इनमें ज्यादा चौड़े बैकरेस्ट मिलते हैं, जिस पर अपनी बैक और नेक को टिकाकर रेस्ट किया जा सकता है, जिससे पीठ, कमर और गर्दन में दर्द महसूस नहीं होता है और आप कई घंटों तक काम कर सकते हैं. इन चेयर की सीट काफी सॉफ्ट है और फैब्रिक स्वेट-प्रूफ है, जिससे पसीने नहीं आते हैं. इनमें एडजेस्टेबल हाइट मिलती है, जिसे आप अपने अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं साथ ही चेयर में 360 डिग्री रोटेशन की सुविधा के साथ आती हैं. इनमें टिल्ट लॉक मैकेनिज्म के साथ आर्म्स और लम्बर सपोर्ट भी मिल रहा है.
ज्यादा वजन वाले लोग भी इन चेयर पर आसानी से बैठ सकते हैं. इनका एर्गोनॉमिक डिजाइन काफी स्टाइलिश है, जिससे परफेक्ट ऑफिस लुक मिल जाता है. Amazon Sale Today पर मिलने वाली मजबूत और ड्यूरेबल चेयर में रोटेटिंग व्हील्स दिए हैं, जिससे चेयर को मूव करना काफी आसान हो जाता है. ऑफिस चेयर को गंदी होने पर वाइप से क्लीन किया जा सकता है. इनकी बिल्ड क्वालिटी भी काफी जबरदस्त है साथ ही चेयर अच्छी वारंटी के साथ आती हैं. यूज़र्स ने भी इन्हें अपनी तरफ से टॉप रेटिंग्स दी है. हाई बैक चेयर पर बैठकर आपका पोस्चर सही बना रहता है और रीढ़ की हड्डी भी सीधी बनी रहती है.
Amazon Sale 2024 में होम अप्लायंसेज और कुकवेयर पर 80% से भी ज्यादा का डिस्काउंट मिल रहा
Amazon Sale Offers पर डिस्काउंट कोई दनादन बारिश
चेयर सीट और बैक को मैश फैब्रिक से बनाया गया है, जिससे लगातार बैठकर काम किया जा सकता है, तो जल्दी से देखें कि क्या है Amazon Offers Today और जल्दी से उठा लें फायदा, क्योंकि ऐसा मौका फिर नहीं मिलने वाला है.
1. Green Soul Zodiac Pro Office Chair
एर्गोनॉमिक ऑफिस चेयर में दो तरह से एडजस्ट होने वाला हेडरेस्ट, चार तरह से एडजस्ट होने वाला आर्म रेस्ट, इनबिल्ट सीट स्लाइडर और हाइट एडजस्टेबल लम्बर सपोर्ट है. चेयर को मैश फैब्रिक से बनाया गया है जिससे ज्यादा देर बैठने पर पसीना नहीं आता है. यूज़र्स ने भी इसे अपनी तरफ से टॉप रेटिंग्स दी है.
चेयर की हाई-डेंसिटी मोल्डेड फोम सीट है, जिससे आपको बैठने पर अच्छा कम्फर्ट मिलता है. इसका हेवी ड्यूटी मेटल बेस है साथ ही 60mm नायलॉन व्हील्स लगे हैं, जिससे चेयर को आसानी से मूव किया जा सकता है. Amazon Sale Offers पर मिलने वाली चेयर 51% की छूट के साथ उपलब्ध है. Green Soul Office Chair Price: Rs11,499
2. CELLBELL C190 Berlin Office Chair
हाई बैक मेश एर्गोनोमिक ऑफिस चेयर 3 साल की ब्रांड वारंटी के साथ आ रही है. लंबे टाइम तक बैठने के दौरान आपको ठंडा और आरामदायक रखने के लिए वेंटिलेशन देती है. इसे काफी मजबूत क्वालिटी के साथ बनाया गया है. इस रिक्लाइनिंग चेयर में पैडेड सीट लगी है.
Amazon Sale Today पर मिलने वाली ऑफिस चेयर में एडजस्टेबल हाइट, एडजस्टेबल बैकरेस्ट, हेड सपोर्ट, और एडजस्टेबल लम्बर सपोर्ट की सुविधा दी गई है. इसे 70% की छूट के साथ खरीदने का ख़ास मौका है. CELLBELL Office Chair Price: Rs5,997
3. SAVYA HOME Apollo High Back Office Chair
मोल्डेड 60mm मोटी पॉलीयूरेथेन फोम सीट वाली ऑफिस चेयर का पीछे का हिस्सा इंजीनियर्ड प्लास्टिक से बना है और बेस को क्रोम प्लेटेड माइल्ड स्टील से बनाया गया है. इसमें 50mm नायलॉन कैस्टर व्हील्स लगे हैं. चेयर की हाइट को एडजस्ट किया जा सकता है. 360 डिग्री रोटेशन वाली चेयर आपको अच्छा एक्सपीरियंस देती है.
इसमें 3D एडजस्टेबल आर्म्स और एनीपोजिशन टिल्ट लॉक मैकेनिज्म दिया गया है चेयर पर 1 साल की वारंटी मिल रही है. इसे Amazon Offers Today से 69% की छूट के साथ ग्राहक खरीद सकते हैं. SAVYA HOME Office Chair Price: Rs6,119
गर्मी हो या कड़ाके की ठंड Insulated Lunch Box For Office खाना रखे ताजा हर पल
4. ErgoSmart by The Sleep Company Office Chair
ऑर्थोपेडिक ऑफिस चेयर पेटेंटेड स्मार्टग्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आती है और इसमेब एर्गोनोमिक सिटिंग पोस्चर के लिए एडजस्टेबल लम्बर सपोर्ट दिया गया है. मल्टीपल एडजस्टमेंट मैकेनिज्म लॉक सिस्टम इस चेयर में दिया गया है साथ ही इस पर 3 साल की वारंटी मिल रही है.
चेयर में क्रोम फिनिश एंटी-स्क्रैच 60mm नायलॉन व्हील्स लगे हैं साथ ही इसमें 4 हाइड्रॉलिक गैस स्प्रिंग लगाए गए हैं जिससे चेयर में मजबूती आ जाती है. Amazon Sale Offers पर चेयर को 58% की छूट पर ख़रीदा जा सकता है. The Sleep Company Office Chair Price: Rs10,999
5. Da URBAN Merlion Office Chair
बैक सपोर्ट के साथ आ रही एर्गोनोमिक डिज़ाइन वाली ऑफिस चेयर लंबे समय तक बैठने के लिए डिज़ाइन की गई है. चेयर की मजबूती के लिए इसमें 4 हाइड्रॉलिक गैस स्प्रिंग लगाए गए हैं. चेयर की मोटी मोल्डेड पु सीट है. इसे 135 डिग्री तक टिल्ट किया जा सकता है और 90 डिग्री पर ही लॉक किया जा सकता है.
एडजस्टेबल हेडरेस्ट आपके पूरे शरीर को ठंडा रखने और आपकी गर्दन और सिर को आरामदायक कंडीशन में रखने के लिए डिज़ाइन किया गया है. Amazon Sale Today पर चेयर 79% की छूट के साथ पेश की जा रही है. Da URBAN Office Chair Price: Rs5,799
Amazon Sale Offers में अन्य विकल्प यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.