अररिया में 9वीं के छात्र ने की आत्महत्याः परिजन बोले-अकेले रहकर पढ़ाई करता था, पड़ोसियों ने दी घटना की सूचना
मिंटू राय संवाददाता अररिया

अररिया के हड़िया पंचायत में 16 वर्षीय एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सिकटी प्रखंड के मुरारिपुर पंचायत निवासी लुबन लाल शर्मा के बेटे शिवम कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शिवम हड़िया पंचायत वार्ड नंबर 10 में एपीएस स्कूल के पीछे अकेले रहकर पढ़ाई करता था। घटना की जानकारी सबसे पहले पड़ोसियों ने मृतक के पिता को दी। इसके बाद परिजनों ने अररिया आरएस थाना पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सदर अस्पताल भेज दिया।
अकेले रहकर पढ़ाई करता था
मृतक के मामा चंदन कुमार ने बताया कि शिवम 9वीं कक्षा का छात्र था और पढ़ाई के लिए अकेले रहता था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
अररिया आरएस थानाध्यक्ष अजित चौधरी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। उन्होंने कहा कि अभी तक परिजनों की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।