देश – महाराष्ट्र में रातोंरात हो गया बड़ा खेला! धरे रह गए सारे समीकरण, CM की कुर्सी के लिए इस नाम ने चौंकाया #INA

यह खबर भी पढ़ें- 1 दिसंबर से दिल्ली में बिगड़ने वाला है मौसम, परेशान कर देगी ठंड और बारिश बढ़ाएगी टेंशन…पढ़ें मौसम विभाग की चेतावनी
महाराष्ट्र में पिक्चर अभी बाकी है
अब सवाल यह कि क्या महाराष्ट्र में पिक्चर अभी बाकी है. दरअसल बीजेपी नेता राव साहेब दानवे ने उद्धव ठाकरे को लेकर बड़ा बयान दिया है. दानवे ने कहा है कि 5 तारीख को सीएम का शपथ ग्रहण समारोह है. पहले विधायक दल की बैठक होगी. नेता चुना जाएगा और फिर मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा की जाएगी. इस बीच दानवे ने उद्धव को याद करते हुए कहा कि अगर शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी के साथ नहीं जाती तो हम ज्यादा सीटें जीतते क्योंकि 14 से 19 तक सरकार चली. दानवे ने कहा कि अगर उद्धव ठाकरे हमारे साथ होते तो हमें आज मिले बहुमत से भी ज्यादा बहुमत मिलता. अब दानवे अपने बयान के जरिए क्या मैसेज देना चाहते हैं. यह तो किसी को नहीं पता, लेकिन उनके इस बयान से उन अफवाहों को जरूर हवा मिल गया है. जिसमें यह कहा जा रहा है कि अगर शिंदे बीजेपी की बात नहीं मानते तो उद्धव ठाकरे की महायुति में फिर से एंट्री हो सकती है.
यह खबर भी पढ़ें- FREE, FREE, FREE: पेट्रोल पंप पर बिल्कुल मुफ्त मिल रही ये 9 चीजें, तेल भरवाते समय जरूर उठाएं लाभ!
बीजेपी उद्धव ठाकरे के संपर्क में?
ऐसी चर्चाएं तो पहले से ही चल रही हैं कि बीजेपी उद्धव ठाकरे के संपर्क में हैं और अगर एकनाथ शिंदे इसी तरह गृह विभाग पर अड़े रहे तो बीजेपी उनके बिना ही सरकार बना लेगी. इन दावों के मुताबिक अगर शिंदे ने धोखा दिया तो बीजेपी आदित्य ठाकरे को डिप्टी सीएम का पद भी ऑफर कर सकती है. बता दें कि इस बार के चुनाव में उद्धव ठाकरे की पार्टी ने 20 सीटें जीती हैं. खास बात यह है कि अघाड़ी खेमे में शिवसेना उद्धव गुट सीटों के लिहाज से सबसे बड़ी पार्टी है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनाव में हार के बाद अघाड़ी खेमे के भीतर असंतोष काफी ज्यादा बढ़ गया है. कहा जा रहा है कि उद्धव के 20 विधायकों ने शीर्ष नेतृत्व से अलायंस छोड़ने के लिए आग्रह किया है. मतलब उद्धव के एमएलए भी चाहते हैं कि वे कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार गुट से अपना नाता तोड़े. हालांकि उद्धव की तरफ से इस मसले पर कोई प्रतिक्रिया तो सामने नहीं आई है, लेकिन उद्धव ने शिंदे को लेकर एक तंज जरूर कसा है जो एकनाथ को काफी चुभेगा.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.