दुद्धी ब्लॉक परिसर एवं ब्लॉक क्षेत्र में क्षेत्र पंचायत मद से कराए गए कार्यों की जाँच करने की उठी मांग….मनमाने तरीके से हो रहा है ज्यादातर कार्य ।

(दुद्धी/सोनभद्र ) दुद्धी ब्लॉक परिसर एवं ब्लॉक क्षेत्र में क्षेत्र पंचायत मद से कराए गए कार्यों की जाँच की मांग उठने लगी हैं। क्षेत्र पंचायत द्वारा अपने चहेतो को काम देकर सरकारी धन का बंदरबाँट किए जाने की चर्चा आम हो चली हैं। दुद्धी ब्लॉक में कुछ चिन्हित ठेकेदारों द्वारा मनमानी जैसे तैसे काम कराकर क्षेत्र पंचायत मद का दुरूपयोग किए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही हैं।

लोगों का यह भी कहना हैं कि ऊंची कमीशन के चक्कर में मनमाना कार्य कराया जा है,इस कारण कार्य की गुणवत्ता से खिलवाड़ किया जा रहा है ,अभी एडीओ पंचायत कक्ष के कायाकल्प के वायरिंग में अनब्रांडेड / निम्न गुणवत्ता की तार व ब्लॉक प्रमुख कक्ष के कायाकल्प में घटिया पीवीसी पैनल लगाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किये जाने की चर्चाएं आम हो गयी है|ग्रामीण इलाकों घटिया कम्पनी की सोलर वाटर पम्प लगाकर सीसी रोड में मैटेरियल की चोरी धड़ल्ले से की जा रही है ,प्राइमरी कोट की बगैर कंपेक्शन ढलाई से सीसी रोड कुछ माह बाद ही फटने लगी है |लोगों ने क्षेत्र पंचायत द्वारा कराए जा रहे सभी कार्यों की जाँच की मांग उठाई हैं|

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News