आगरा में पंडित मदन मोहन मालवीय की 163वीं जयंती का भव्य आयोजन 20 दिसंबर को होगा आयोजित

आगरा, 17 दिसंबर( मोहम्मद शाहिद )देश के महान नेता और काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक, भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की विचारों की महक से आगरा की धरा 20 दिसंबर को महक उठेगी। इस विशेष आयोजन में शहरवासियों को आमंत्रित किया गया है। संजय प्लेस स्थित आहार रेस्टोरेंट में महामना मालवीय मिशन की ओर से मंगलवार को आमंत्रण पत्र विमोचन समारोह का आयोजन किया गया।पंडित मदन मोहन मालवीय

Table of Contents

इस अवसर पर, पंडित मदन मोहन मालवीय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन और माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अध्यक्ष प्रो. उमापति दीक्षित ने कहा कि “पंडित मदन मोहन मालवीय का नाम भारतीय शिक्षा और युवा पीढ़ी को दिशा प्रदान करने में महत्वपूर्ण है।” उनकी 163वीं जयंती 25 दिसंबर को है, और इस उपलक्ष्य में महामना मालवीय मिशन आगरा में भव्य आयोजन करेगा।

महासचिव राकेश चंद्र शुक्ला ने बताया कि 20 दिसंबर को खंदारी स्थित जेपी सभागार में सायं पांच बजे महामना मालवीय जी की विचारधारा पर आधारित संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। इस दौरान, भारत के 12 प्रमुख विभूतियों को महामना रत्न सम्मान से अलंकृत किया जाएगा। कार्यक्रम में एक काव्य संध्या भी होगी, जिसमें कई प्रसिद्ध कवि अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे।आगरा में पंडित मदन मोहन मालवीय की 163वीं जयंती का भव्य आयोजन 20 दिसंबर को होगा आयोजित

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. द्या शंकर मिश्र उपस्थित रहेंगे।

महामना मालवीय मिशन पिछले 45 वर्षों से कार्यरत है और यह संस्था पूर्व छात्रों द्वारा स्थापित की गई है, जो आज देशभर में पंडित मदन मोहन मालवीय जी की विचार धारा को प्रचारित कर रही है।

इस विशिष्ट कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी के लिए आगरा के सभी नागरिकों को आमंत्रित किया गया है, ताकि पंडित मालवीय की विचारधारा को साकार किया जा सके।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News