अररिया पदाधिकारी के साथ संयुक्त ब्रीफिंग बैठक आयोजित की गई।

मिंटू राय संवाददाता अररिया

अररिया बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित इन्टरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा-2025, 01 फरवरी से प्रारम्भ होकर 15 फरवरी 2025 तक संचालित होगी। प्रथम पाली की परीक्षा 09:30 बजे पूर्वाह्न से 12:45 बजे अपराहन तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 02:00 बजे अपराहन से 05:15 बजे अपराह्न तक चलेगी।

Table of Contents

इस कड़ी में आज समाहरणालय स्थित परमान सभागार में जिला पदाधिकारी अररिया अनिल कुमार की अध्यक्षता में सभी केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी, महिला स्टैटिक दण्डाधिकारी, गस्तीदल दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दल, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी पुलिस पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी, अररिया, शाखा प्रबंधक, एसबीआई, फारबिसगंज एवं परीक्षा से सम्बद्ध सभी पदाधिकारी के साथ संयुक्त ब्रीफिंग बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा परीक्षा से सम्बद्ध सभी पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा दिये गये अनुदेशों का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जाये। सभी प्रतिनियुक्त केन्द्राधीक्षक, दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षा बल अपने-अपने कार्यों का निर्वहन मुस्तैदीपूर्वक करेंगे।

इन्टरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा-2025 के सफल संचालन को लेकर अररिया जिलान्तर्गत (अररिया अनुमंडल) जिला मुख्यालय में 20 परीक्षा केन्द्र एवं फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय में 17 परीक्षा केन्द्र, कुल-37 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। परीक्षा में कुल 20320 परीक्षार्थी भाग लेंगे। जिसमें 10464 छात्र एवं 9856 छात्राएं शामिल हैं।

परीक्षा को लेकर अररिया अनुमंडल में क्रमशः +2 मर्ल्स हाई स्कूल अररिया, आदर्श मिडिल स्कूल अररिया बाजार, आदर्श मिहिल स्कूल ककुड़वा, महिला कॉलेज अररिया, अल शम्स मिल्लिया इंटर कॉलेज अररिया, एम.एल.डी.पी. के. यादव डिग्री कॉलेज अररिया, एम.एल.डी.पी. के. यादव इंटर कॉलेज अररिया, आजाद एकेडमी अररिया, +2 हाई स्कूल, अररिया, गर्ल्स निहिल स्कूल खरहिया बस्ती, गवर्नमेंट गर्ल्स मिडिल स्कूल अररिया, अल शम्स मिल्लिया डिग्री कॉलेज अररिया, यू०एम०एस० जयप्रकाश नगर अररिया, +2 एम०जी०एस०, हाई स्कूल अररिया, मिडिल स्कूल रजोखर अररिया, आदर्श मिडिल स्कूल अररिया आर०एस०, मिडिल स्कूल हड़ियाबारा अररिया, मिडिल स्कूल गैयारी अररिया अररिया कॉलेज अररिया एवं मदरसा इस्लामिया यतीमखाना अररिया को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

इसी प्रकार फारबिसगंज अनुमंडल में क्रमशः +2 ली एकेडमी फारबिसगंज, +2 बी.डी.जी. गर्ल्स हाई स्कूल फारबिसगंज, +2 डी.डी. एस. हाई स्कूल फारबिसगंज, थाना मिडिल स्कूल फारबिसगंज, जीरा देवी शीतल साह महिला कॉलेज फारबिसगंज, प्राईमरी स्कूल कटहरा फारबिसगंज, गर्ल्स मिडिल स्कूल फारबिसगंज, +2 एस०डी०डी०एन०जी० गर्वन्मेंट हाई स्कूल फारबिसगंज, बी.डी.बी.के.एस. कॉलेज फारबिसगंज, मिडिल स्कूल सिरसिया फारबिसगंज, मिडिल स्कूल बेलबज्जा फारबिसगंज, मिडिल स्कूल भद्रेश्वर फारबिसगंज, मिडिल स्कूल भट्टाबाड़ी फारबिसगंज, फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज, मिडिल स्कूल करबला धत्ता फारबिसगंज, मिडिल स्कूल रिफ्‌यूजी कॉलोनी (मझुआ) फारबिसगंज एवं मिडिल स्कूल बैजनाथपुर फारबिसगंज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

परीक्षा केंद्रों के संबंधित स्टेटिक दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक का दायित्व होगा कि परीक्षा केन्द्र में छात्र-छात्राओं के प्रवेश होने से पूर्व सभी का फिस्किंग सुनिश्चित करा लेंगे। फिस्किंग के दौरान यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई छात्र-छात्रा किताब, नोट बुक, कैलकुलेटर, गोबाईल, इलेट्रॉनिक उपकरण, ब्लू दूय, पेजर इत्यादि अपने साथ नहीं ले जाये।

परीक्षा केन्द्र परिसर में परीक्षा अवधि में मीडिया कर्मियों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। परीक्षा केंद्रों पर मोबाईल फोन का उपयोग परीक्षा के दौरान पूर्णतः बन्द रहेगा। छात्राओं के फिस्किंग महिला स्टेटिक दण्डधिकारी द्वारा सुनिश्चित कराया जायेगा। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को प्रथम पाली की परीक्षा प्रारंभ होने के लिए निर्धारित समय पूर्वाह्न 9:30 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात पूर्वाह्न 9:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा प्रारंभ होने के लिए परीयार्थियों को निर्धारित समय अपराह्न 02:00 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात अपराह्न 1:30 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। विलम्ब से आने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर विडियोग्राफर एवं CCTV की भी व्यवस्था रहेगी।

परीक्षा को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष अररिया समाहरणालय अवस्थित ‘आत्मन हॉल’ में दूरभाष सं० 06453-222309 पर कार्यरत रहेगा। जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, अररिया, श्री सानियाल कुमार, इसके प्रभार में रहेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी, अररिया एवं फारबिसगंज को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण करने तथा स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, परीक्षा केन्द्रों के आस-पास भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू करवायेंगे। वहीं अपर समाहर्ता, अररिया, श्री राज मोहन झा, इन्टरमीडिएट परीक्षा-2025 के लिए वरीय प्रभार में रहेंगे।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News