पिया कमाने गए प्रदेश, प्रेमी संग भाग गई विवाहिता, एक गलती से हुआ भंडाफोड़ #INA
Extra Marital Affairs: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक विवाहिता अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई. पहले तो ससुरालवालों को समझ ही नहीं आया कि बहू गई तो गई कहां? लेकिन बाद में एक मोबाइल से बहू की सारी करतूत सामने आ गई.
फोन ने खोल दी बहू की पोल
दरअसल, बहू के कमरे से एक फोन मिला जो किसी युवक का था. जब फोन की छानबीन की गई तो युवक के फोन में उसकी बहू के साथ कई सारी आपत्तिजनक तस्वीरें थे. इसके बाद तो घरवालों के पैर के नीचे से जमीन ही खिसक गई. उन्होंने तुरंत फोन करके अपने बेटे को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही बेटा भी बेंगलुरु से घर पहुंचा.
शादी के बाद ही प्रेमी के साथ हुई फरार
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, कुछ महीनों पहले ही यूपी के गोरखपुर में रहने वाले युवक की शादी महाराजगज के लेहड़ा क्षेत्र में रहने वाली युवती से हुई थी. शादी के बाद युवक कमाने के लिए बेंगलुरु चला गया. वह वहीं रहकर काम करता था. पति के जाते ही विवाहिता का उसके प्रेमी के साथ फिर से अफेयर शुरू हो गया. पति के पीछे से वह अकसर अपने घर पर प्रेमी को बुलाती थी. ससुरालवाले भी गोरखपुर शहर में रहते थे. बहू अकेले गांव वाले घर में रहती थी.
यह भी पढ़ें- नूरी मस्जिद पर चला बुलडोजर, 180 साल पुराना है इसका इतिहास
पति बेंगलुरु में रहकर करता था कमाई
शुरुआत में तो जब युवक घर आता-जाता था तो पड़ोसियों को लगता था कि लड़की के मायके से कोई आया है. धीरे-धीरे युवक को अकसर आता-जाता देखकर पड़ोसियों को भी शक होने लगा. एक दिन प्रेमी विवाहिता से मिलने पहुंचा और थोड़ी देर घर पर ही रुका. जिसके बाद दोनों लोग घर से निकल गए. जब ससुरालवालों को इसकी जानकारी हुई तो वह घर पहुंच गए.
शादी से पहले से चल रहा था अफेयर
घर में बहू के कमरे में जाकर देखा तो युवक का फोन कमरे में ही छूट गया था. फोन ने बहू के साथ उसके अवैध संबंधों की सारी पोल खोल दी. अब पति भी बेंगलुरु से वापस घर लौट आया है. उसने थाने पहुंचकर पत्नी के प्रेमी संग भागने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. साथ ही युवक ने ससुरालवालों पर भी आरोप लगाया है कि जब उनकी बेटी का पहले से ही किसी के साथ अफेयर चल रहा था तो उन्होंने उसकी शादी क्यों करवाई?
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.