शीतलहर की स्थिति उत्पन्न होने पर उससे बचाव के उपाय पर समाहरणालय सभा कक्ष में हुई बैठक।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर, 3 दिसंबर। शीत लहर और पाला की स्थिति उत्पन्न होने पर उससे बचाव के उपाय करने से संबंधित बैठक आज समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, जन संपर्क विभाग, पशुपालन विभाग, सांख्यिकी विभाग, परिवहन विभाग, नगर परिषद के पदाधिकारी साथ कई अंचल अधिकारी शामिल हुए।

Table of Contents

बैठक में अपर समाहर्ता (आपदा) श्री अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सामान्यतः दिसंबर से जनवरी के बीच ठंड की व्यापकता कभी-कभी भयावह शीतलहर का रूप ले लेती है। इसलिए एहतियाती उपाय जरूरी है, ताकि शीत लहर से प्रभावित होने वाले आम जन विशेष कर गरीब एवं निःसहाय व्यक्तियों के बचाव हेतु समुचित प्रशासनिक व्यवस्था की जा सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि शीतलहर के प्रभाव से निपटने के लिए पर्याप्त स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित रखें।

शीतलहर का प्रभाव फसल पर भी पड़ता है, इसलिए फसल क्षति से बचाव हेतु समुचित व्यवस्था करने का निर्देश कृषि पदाधिकारी को दिया गया। इससे पशुधन की भी क्षति होती है। जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे पशुओं की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें। बिजली विभाग के अभियंता को निर्देश दिया गया कि बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करें परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि शीतलहर के दौरान कोहरे और धुंध के मद्देनजर सुरक्षात्मक उपाय करें।

कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद को निर्देश दिया गया कि वे रेन बसेरा की व्यवस्था एवं रख रखाव सुनिश्चित करें। बैठक में जिला जन संपर्क पदाधिकारी श्री नीरज, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी मो. जावेद, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद श्री सुशील कुमार सहित के कई विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News