A.R.Rahman Divorce: हनीमून पर पत्नी को छोड़ दूसरे कमरे में सोए थे रहमान, वजह है चौंकाने वाली #INA

A R Rahman Divorce: बॉलीवुड से एक और कपल का तलाक होने की खबर सामने आई है. इस बार ये गाज दिग्गज संगीतकार एआर रहमान पर गिरी है. रहमान का पूरा नाम अल्हा रक्खा रहमान है. उनकी पत्नी सायरा बानू ने अचानक सिंगर से अलग होने की घोषणा कर दी है. सायरा के वकील ने 19 नवंबर को सेपरेशन अनाउंस किया है. रहमान और सायरा करीब 29 साल तक शादीशुदा रहे हैं लेकिन अब दोनों का रिश्ता पूरी तरह बिखर गया है. ये आपसी समझ से लिया गया फैसला है. इस घोषणा के बीच, रहमान के भाई का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है. इसमें रहमान के भाई बता रहे हैं कि संगीत के उस्ताद और उनकी पत्नी हनीमून पर भी अलग-अलग कमरों में सोते थे.
ये भी पढ़ें- 2 करोड़ की घड़ी पहनकर वोट डालने गए रणबीर कपूर, नये कूल लुक में बोले- ‘जय महाराष्ट्र’
हनीमून पर भी रियाज कर रहे थे रहमान
रहमान और सायरा के तलाक के बाद दिग्गज संगीतकार के भाई का एक पुराना वीडियो सामने आ गया है. कुछ हफ़्ते पहले ही सिद्धार्थ कन्नन के साथ एआर रहमान के भाई एक्टर रहमान ने एक किस्सा साझा किया था. इस शो में भाई ने हल्की-फुल्की बातचीत में एरआर रहमान के संगीत के लिए उनके जुनून को खुलकर बताया था. उन्होंने बताया कि रहमान अपने म्यूजिक और काम को लेकर काफी गंभीर हैं. वो अपनी सुहागरात और हनीमून पर भी रियाज़ कर रहे थे.
हनीमून पर रहमान और पत्नी अलग कमरे में सोए
एक्टर रहमान ने बताया, “मुझे याद है, जब उनकी शादी हुई, तो वह भाभी को हनीमून के लिए एक हिल स्टेशन पर ले गए. मैंने उस रात उन्हें फोन किया था. उस समय सिर्फ़ 12 या 1 बजे थे. भाभी ने फोन उठाया और वो पहले से ही सो रही थीं. मैंने पूछा, ‘रहमान कहां हैं?’ उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता’वह दूसरे कमरे में अपनी वीणा का अभ्यास कर रहे थे. वह कुछ म्यूजिक बना रहे हैं.
रहमान के भाई ने कहा कि वह एक जुनूनी इंसान हैं जो अपने काम को पूरे डेडिकेशन के साथ करता है. वह उस तरह का शख्स है जो हनीमून पर भी प्रैक्टिस कर रहा था.”
ये भी पढ़ें- AR Rahman Net Worth: एक गाने के इतने करोड़ लेते हैं एआर रहमान, नेटवर्थ जान हिल जाएगा दिमाग
एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 19 नवंबर अलग होने की घोषणा की थी. बयान में कहा गया, “यह फैसला उनके रिश्ते में काफी इमोसनल टेंशन के बाद आया है. प्यार करते हुए वो साथ में निभा नहीं पा रहे थे. उनके बीच एक बड़ी खाई पैदा हो गई थी. इसे कोई भी पक्ष इस समय पाटने में सक्षम नहीं है. कपल ने दर्द के साथ ये फैसला लिया है.”
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.