डूमरडीहा गांव में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, दो युवक गंभीर, दोनों जिला अस्पताल रेफर
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के डूमरडीहा गांव में रविवार रात 9 बजे एक तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक ने बुलेट बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, 25 वर्षीय अक्षय कुमार गुप्ता (25) पुत्र जोगेंद्र गुप्ता, निवासी डिंडो, छत्तीसगढ़ व 20 वर्षीय अंजनी गुप्ता पुत्र संतोष गुप्ता, निवासी सुपाचूआं, म्योरपुर दोनों बुलेट बाइक से दुद्धी से अपने घर जा रहे थे। तभी डूमरडीहा गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को एम्बुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दुद्धी पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद दोनों युवकों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया