बाल विवाह, दहेज प्रथा उन्मूलन, नशामुक्ति को लेकर हुआ नुक्कड़ नाटक।
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार ।
बेतिया। जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, पश्चिम चम्पारण के तत्वाधान में बाल विवाह, दहेज प्रथा उन्मूलन, नशामुक्ति आदि को लेकर जिले में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज विपिन हाईस्कूल के प्रांगण में नारायण युवा कला जत्था, मसौढ़ी, पटना के उम्दा कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक, गीत-संगीत के माध्यम से छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। इसके साथ ही उक्त नुक्कड़ नाटक टीम द्वारा बेतिया सदर प्रखंड के बरवत प्रसराईन, अहवर मंझरिया एवं पिपरा पकड़ी में नाटक का मंचन कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि नुक्कड़ नाटक की टीम द्वारा नौतन प्रखंड के गहिरी, झखरा, पकड़िया, बैरिया प्रखंड के सूर्यपुर, बगही बघम्बरपुर, लौकरिया, नरकटियागंज प्रखंड के गोखुला, शिकारपुर, रखही चम्पापुर, मैनाटांड़ प्रखंड के सकरौल, इनरवा, सुखलही, गौनाहा प्रखंड के बाजड़ा, रूपौलिया, धमौरा, बगहा-02 प्रखंड के वाल्मीकिनगर, संतपुर सोहरिया, हरनाटांड़, बगहा-02 प्रखंड के पतिलार, सिसवा बसंतपुर, बसवरिया एवं रामनगर प्रखंड के परसौनी, भावल तथा सोहसा पंचायत के पंचायत सरकार भवन/पंचायत भवन, हाट-बाजार में चयनित नुक्कड़ नाटक की टीम द्वारा नाटक, गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक एवं प्रेरित किया जायेगा।
इस अवसर पर वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, श्रीमती रोचना माद्री सहित विपिन हाईस्कूल के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं, स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।