ग्राम पंचायत डुमरडीहा में किसान फार्मर रजिस्ट्री हेतु दो दिवसीय कैंप का हुआ आयोजन…70 किसानो की हुई फार्मर रजिस्ट्री।
(दुद्धी सोनभद्र) कृषि व राजस्व विभाग के द्वारा डुमरडीहा ग्राम पंचायत भवन पर दो दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें आज प्रथम दिन मंगलवार को 70 किसानो की फार्मर रजिस्ट्री की गई। वहीं अन्य किसान सीएससी सेंटर से फार्मर रजिस्ट्री भी करा सकेंगे, कैंप में कृषि विभाग के तकनीकी प्रबंधक विनय कुमार सिंह, ग्राम प्रधान फूलपति देवी लेखपाल महेंद्र प्रसाद ने सभी किसानों को फार्मर रजिस्ट्री की महत्ता को बताया और कहा कि सभी किसानों का पंजीयन होने के उपरांत ही कृषि संबंधी किसी प्रकार के सरकारी लाभ व योजना मिलेंगे, जैसे किसान सम्मन निधि, फसल बीमा, फसल ऋण ,कृषि हेतु आधुनिक मशीन यंत्र आदि पंजीयन करने के बाद मिल सकेगा,फार्मर रजिस्ट्री उपरांत किसानों को गोल्डन कार्ड भी जारी किया जाएगा ,जिसमें डाटा के आधार पर किसानों को सभी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा ,पंजीयन हेतु विभिन्न कागजात लगेंगे ,जिसमें खतौनी ,राशन कार्ड, आधार कार्ड सहित फैमिली आईडी से भी किसान पंजीयन करा सकते है। सभी किसान ससमय अपना पंजीयन कर ले और योजनाओं का लाभ उठाये। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुभाष चंद्र कुशवाहा क्षेत्रीय लेखपाल रमेश अजय कुशवाहा रूपनारायण अवधेश सहित अन्य ग्रामीण किसान मौजूद रहे।