बेतिया में गोली मारकर एक महिला की हत्या
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार ।
बेतिया। भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र बलथर थाना के सड़किया टोला स्थित गुरुवार की रात्रि एक महिला को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिए जाने से उक्त क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मेरी जानकारी के अनुसार बलथर थाना के सड़किया टोला निवासी रिजवाना खातून 37 वर्ष पति मुमताज गद्दी रात्रि करीब 1:00 बजे शौच करने अपने पति के साथ गांव से कुछ दूर सरेह में गई थी।
उसी समय अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया और भाग खड़े हुए। घायल महिला को बेहतर इलाज हेतु जीएमसीएच बेतिया लाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना का कारण नहीं बताया जा सका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। सूचना पर पहुंचे बेतिया एसपी शौर्य सुमन घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए शिकारपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक एस आई टी टीम गठित करते हुए शीघ्र ही मामले का उद्वेदन करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।