AAP का आरोप- केजरीवाल की गाड़ी पर पत्थर से हमला:काले झंडे लिए लोग गाड़ी के पास पहुंचे; BJP बोली- पूर्व CM ने कार्यकर्ताओं पर गाड़ी चढ़ाई- INA NEWS

आम आदमी पार्टी (AAP) ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर हमला होने का दावा किया है। पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसका वीडियो पोस्ट किया है। इसमें कुछ लोग काले झंडे दिखाते हुए केजरीवाल की गाड़ी के बेहद करीब पहुंच गए और पत्थरबाजी करने लग गए। दरअसल, केजरीवाल नई दिल्ली क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे थे। AAP ने कहा;- BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते समय केजरीवाल पर ईंट-पत्थर से हमला किया। उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें। केजरीवाल इस कायराना हमले से डरने वाले नहीं हैं। दिल्ली की जनता इसका करारा जवाब देगी। इससे पहले 30 नवंबर 2024 को दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में केजरीवाल पर एक शख्स ने पानी फेंका था। समर्थकों ने मौके पर ही आरोपी की पिटाई कर दी थी। BJP का आरोप- केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं पर गाड़ी चढ़ाई
भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल पर पार्टी कार्यकर्ताओं पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगाया है। प्रवेश ने कहा कि जब भाजपा कार्यकर्त्ता सवाल पूछ रहे थे, तब केजरीवाल ने अपनी गाड़ी से तीन युवकों को टक्कर मार दी। दोनों को लेडी हार्डिंग अस्पताल ले जाया गया। हार सामने देखकर वह लोगों की जान की कीमत भूल गए। लेडी हार्डिंग अस्पताल के डॉक्टर प्रशांत ने बताया कि तीनों भाजपा कार्यकर्ताओं के पैरों में चोट आई है। अभी उन्हें फर्स्ट एड दिया गया है। उनकी जांच की जा रही है। केजरीवाल के साथ पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं… केजरीवाल पर पदयात्रा के दौरान पानी फेंका 30 नवंबर 2024 को दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में केजरीवाल पर एक शख्स ने पानी फेंका था। समर्थकों ने मौके पर ही आरोपी की पिटाई कर दी थी। दिल्ली पुलिस ने बताया था कि आरोपी का नाम अशोक झा है और वह खानपुर डिपो में बस मार्शल के पद पर तैनात है। उसे हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। हालांकि, इसके बाद की जानकारी सामने नहीं आई है। मार्च 2022: गुजरात दौरे पर गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर किसी ने प्लास्टिक की बोतल फेंक दी। हालांकि, केजरीवाल को बोतल लगी नहीं। पीछे से फेंकी गई बोतल उनके ऊपर से होते हुए दूसरी तरफ निकल गई। जिस जगह यह घटना हुई, वहां भीड़ थी इसलिए बोतल फेंकने वाले का पता नहीं चल सका। 2019: दिल्ली में रोड शो के दौरान थप्पड़ मारा 6 साल पहले केजरीवाल को रोड शो के दौरान एक युवक ने थप्पड़ मार दिया था। वे दिल्ली के मोती नगर में प्रचार करने पहुंचे थे। इसी दौरान एक युवक ने केजरीवाल की गाड़ी पर चढ़कर उन्हें थप्पड़ मार दिया था। 2018: सचिवालय में मिर्ची फेंकने की कोशिश की नवंबर 2018 में एक व्यक्ति ने दिल्ली सचिवालय के अंदर केजरीवाल पर लाल मिर्च डालने की कोशिश की थी। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था। 2016: ऑड ईवन फर्स्ट फेज के बाद महिला ने स्याही फेंकी जनवरी 2016 में ऑड ईवन के फर्स्ट फेज के सक्सेस के बाद हुए जश्न के दौरान केजरीवाल पर स्याही फेंकी गई थी। यह स्याही एक महिला ने फेंकी थी। 2014: ऑटो ड्राइवर ने माला पहनाकर थप्पड़ मारे अप्रैल, 2014 में दिल्ली चुनाव के दौरान सुल्तानपुरी इलाके में रोड शो के दौरान एक ऑटो रिक्शा चालक ने केजरीवाल को थप्पड़ मारा था। केजरीवाल पार्टी प्रत्‍याशी राखी बिड़लान के लिए इलाके में रोड शो कर रहे थे। इसी दौरान ऑटो ड्राइवर ने पहले उन्‍हें माला पहनाई और फिर थप्‍पड़ मारा। 2014: वाराणसी में प्रचार के दौरान स्याही और अंडे फेंके गए 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान केजरीवाल वाराणसी में प्रचार के लिए निकले थे। इस दौरान उन पर कुछ लोगों ने स्याही और अंडे फेंके थे। 2013: प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्याही फेंकी गई नवंबर, 2013 में खुद को अन्ना हजारे का सपोर्टर बताने वाले एक व्यक्ति ने केजरीवाल पर स्याही फेंकी थी। इस दौरान केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे।

Source link
यह पोस्ट सबसे पहले भस्कर डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने भस्कर डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News