दिल्ली में AAP नेताओं को CM हाउस पर रोका गया:दिल्ली भाजपा अध्यक्ष बोले- शीला दीक्षित वाले बंगले से सरकार क्यों नहीं चला सकतीं आतिशी- INA NEWS
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने के साथ ही भाजपा और AAP के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। दोनों पार्टियों के बीच अब ‘AAP के शीशमहल’ और ‘भाजपा के राजमहल’ को लेकर विवाद जारी है। दरअसल, भाजपा आम आदमी पार्टी पर CM हाउस को शीशमहल बनाने का आरोप लगाती रही है। भाजपा का कहना है कि केजरीवाल ने सीएम रहते समय 45 करोड़ रुपए खर्च कर CM आवास को रेनोवेट कराया। अब AAP ने पीएम आवास को 2700 करोड़ रुपए का राजमहल बताया है। भाजपा के आरोपों का जवाब देने बुधवार को आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज CM हाउस पहुंचे, लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। पुलिस ने बैरिकेड लगाकर AAP नेताओं को मुख्यमंत्री आवास के बाहर ही रोक दिया। इसके बाद दोनों नेता मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना देने बैठ गए। कुछ देर बाद दोनों पीएम आवास की ओर रवाना हो गए। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा कह रही है कि सीएम हाउस में सोने का टॉयलेट लगाया गया है। हम सोने का टॉयलेट ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए हम पीएम आवास जा रहे हैं। दिल्ली भाजपा बोली- केजरीवाल से पूछिए सोने का टॉयलेट कहां छिपा रखा है दिल्ली भाजपा ने बुधवार को X पर एक नया पोस्टर जारी कर केजरीवाल को टॉयलेट चोर बताया। कहा कि केजरीवाल अपने शौक की पोल खुलने की डर से पहले लाखों की टॉयलेट सीट चुरा ले गए और अब जब दिल्ली की जनता के सामने उनकी पोल खुल गई तो 2 लोगों को भेज दिया नौटंकी करने के लिए? संजय सिंह और सौरव भारद्वाज, टॉयलेट सीट के बारे में केजरीवाल से पूछिए कहां छिपा रखा है? आतिशी के आरोपों पर वीरेंद्र सचदेवा का जवाब- 17 ए.बी. मथुरा रोड बंगला किसे मिला है कल दिल्ली CM आतिशी ने आरोप लगाया था कि भाजपा की केंद्र सरकार ने 6 फ्लैगस्टाफ रोड वाले CM हाउस से उनका सामान निकालकर फेंक दिया है। उन्होंने दावा किया कि तीन महीने में उनके साथ ऐसा दूसरी बार हुआ है। इसके जवाब में आज दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि 17 ए.बी. मथुरा रोड बंगला आतिशी को आवंटित है। स्वर्गीय शीला दीक्षित ने 1998 से 2004 तक मुख्यमंत्री रहते हुए यहीं से सरकार चलाई थी तो आतिशी मार्लेना क्यों नही चला सकतीं? दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आतिशी से 4 सवाल पूछे: 1. आतिशी मार्लेना बताएं 17 ए.बी. मथुरा रोड़ किसको आवंटित बंगला है? 2. दिल्ली जानना चाहती है कि क्या यह सच नहीं की 17 ए.बी. मथुरा रोड़ से तत्कालीन मुख्यमंत्री स्वर्गीय शीला दीक्षित ने 1998 से 2004 तक सरकार चलाई थी तो आतिशी मार्लेना क्यों नही चला सकतीं? 3. आतिशी बताएं 2015 से 2024 तक अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री थे तो फिर 6 फ्लैग स्टाफ रोड़ को मुख्यमंत्री आवास घोषित क्यों नही किया? 4. आतिशी मार्लेना बताएं की 17 ए.बी. मथुरा रोड़ बंगला जो उनको आवंटित है उसमें कौन रहता है? दिल्ली सीएम हाउस को लेकर AAP और भाजपा में कल से बढ़ा विवाद 1. मंगलवार को आतिशी ने कहा- CM हाउस से मेरा सामान निकाला मंगलवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, आप सांसद संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। आतिशी ने कहा कि सोमवार रात केंद्र की भाजपा सरकार ने मेरे सरकारी आवास से मेरा सामान निकालकर फेंक दिया। ये तीन महीने में दूसरी बार हुआ है। 2. PWD बोला- आतिशी ने कभी इस बंगले का पजेशन ही नहीं लिया आतिशी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के कुछ देर बाद पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (PWD) ने एक लेटर जारी कर उनके दावों को खारिज कर दिया। PWD ने कहा कि आतिशी कभी मुख्यमंत्री निवास में रहने ही नहीं आईं। PWD ने कहा कि आतिशी से कई बार 6-फ्लैगस्टाफ रोड का पजेशन लेने को कहा गया, लेकिन वे नहीं मानीं। PWD ने बताया कि आतिशी को दो नए आवासों का प्रस्ताव भी दिया गया था। इनमें से एक राज निवास लेन और दूसरा दरियागंज में है। नियमों के मुताबिक, जिसे आवास अलॉट किया गया है, वह अगर ‘हैबिटेबिलिटी सर्टिफिकेट’ जारी होने के पांच वर्किंग डे के अंदर घर का भौतिक कब्जा नहीं लेता, तो आवंटन खुद ही रद्द हो जाता है। 3. संजय सिंह बोले- दिल्ली के राजा पीएम मोदी का राजमहल 2700 करोड़ रुपए में बना प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली मुख्यमंत्री आवास के बारे में नरेंद्र मोदी से लेकर भाजपा के बड़े नेता तक एक ही प्रचार कर रहे हैं। कह रहे हैं कि उसमें मिनी बार बना हुआ है, उसमें सोने का टॉयलेट बना हुआ है, उसमें स्विमिंग पूल बना हुआ है। जबकि इसी दिल्ली में प्रधानमंत्री का राजमहल है जो 2700 करोड़ रुपए में बना है। संजय सिंह ने कहा कि पीएम ने फैशन डिजाइनर्स को फेल कर दिया है। दिन में तीन-तीन बार कपड़े बदलते हैं, 10-10 लाख की पेन रखते हैं, 6700 जूते की जोड़ियां, 5000 सूट हैं। उनके घर में 300 करोड़ रुपए के कालीन बिछे हैं, जिसमें सोने के तार लगे हुए हैं। 200 करोड़ रुपए का झूमर लगा हुआ है। राजमहल में कहां-कहां हीरे लगे हुए हैं, ये पूरे देश को दिखाइए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इस देश की जनता को, मीडिया को अपना राजमहल दिखाए। मैं भाजपा को चुनौती देता हूं कि तुम्हारा झूठ कल उजागर होगा। कल 11 बजे मीडिया के साथ चलकर पहले दिल्ली सीएम के आवास को देखें और कितने करोड़ में बना है और फिर पीएम के राजभवन को देखने चलें। 4. बुधवार को मुख्यमंत्री आवास देखने पहुंचे सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह बुधवार सुबह AAP नेता सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह मीडिया को लेकर CM हाउस पहुंचे। भारद्वाज ने कहा कि BJP रोज CM आवास के नए-नए वीडियो और फोटो भेजती थी। आज हम सभी मीडिया वालों को लेकर यहां आए हैं। अब बीजेपी भाग रही है। यहां तीन लेयर की बैरिकेडिंग लगा दी है। पानी फेंकने के लिए वाटर कैनन लगाए हैं और एडिशनल DCP को तैनात कर दिया है। इसे बॉर्डर बना दिया है ताकि मीडिया अंदर न जा सके। ये क्यों हमें अंदर नहीं जाने देना चाहते। भाजपा आरोप लगाती थी कि मुख्यमंत्री आवास में स्विमिंग पूल है, वो कहां है मीडिया भी देखे। मिनी बार कहां है, वो हमें तो आज तक नहीं दिखा। शायद कहीं छिपा हुआ हो। सोने के टॉयलेट कहां लगे हैं, क्योंकि हमने भी इस घर के टॉयलेट इस्तेमाल किए हैं पर वो सोने के तो नहीं थे। इसलिए आज जनता को सीएम और पीएम आवास दोनों देखने दीजिए।
Source link
यह पोस्ट सबसे पहले भस्कर डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने भस्कर डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है |