'गुम है किसी के प्यार में' आशका कोर्ट में सवि को फंसाने की रचेगी साजिश, सिंगल मां होने का जज के सामने उठाएगी फायदा #INA
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है. शो में आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट आ रहे हैं. शो की कहानी दिन पर दिन दिलचस्प होती जा रही है. इस शो में सवि और रजत की जोड़ी और एक्टिंग दोनों को ही दर्शक खूब एंजॉय कर रहें हैं. वहीं शो के आने वाले एपिसोड में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं. बीते दिनों आपने देखा था कि कियान खुद को कमरे में बंद कर लेता है, जिसके बाद रजत और आशका घबरा जाते हैं. हालांकि मास्टर की से रजत और आशका कियान तक पहुंच जाता है और उसे सब कुछ ठीक करने की बात कहता है. इसपर कियान रजत को कहता है कि आपकी पत्नी ने मेरी मां पर केस कर दिया है, अब मैं सबको एक्सीडेंट की सच्चाई बता दूंगा.
भाग्यश्री देगी सवि को आशीर्वाद
‘गुम है किसी के प्यार में’ में आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि सवि कोर्ट जाने के लिए निकलने वाली होती है, तभी भाग्यश्री उसके हाथ पर कलावा बांधती है और कहती है कि लालो हमेशा तेरा साथ दें. सवि भाग्यश्री का पैर छूने के लिए झुकती है और तभी वहां पर रजत भी आ जाता है. लेकिन भाग्यश्री रजत की जगह सवि को आशीर्वाद देती है.
आशका-अर्श के साथ कोर्ट जाने से करेगी मना
वहीं दूसरी तरफ आशका कोर्ट जाने के लिए अपने ड्राइवर का इंतजार करेगी, तभी वहां पर अर्श आ जाएगा और उसे कोर्ट ले जाने के लिए कहेगा. इसपर आशका कहती है कि कोर्ट में मुझे जज की सांत्वना चाहिए, जो मुझे रजत की एक्स पत्नी बनकर ही मिलेगी. तुम्हारी गर्लफ्रेंड बनकर नहीं.
रजत के साथ कोर्ट जाएगी सवि
एक तरफ जहां आशका अर्श के साथ कोर्ट जाने के लिए मना कर देगी तो वहीं दूसरी तरफ सवि-रजत के साथ कोर्ट पहुंचेगी. दरअसल, सवि जब अपने आई-बाबा और सास के साथ कोर्ट के लिए आ रही थी तो उस दौरान रास्ते में उसकी कार खराब हो जाती है, जिसके बाद रजत उसकी ओर मदद का हाथ बढ़ाता है और उसे न चाहते हुए भी रजत के साथ जाना पड़ता है.
कोर्ट में केस पलटेगी आशका
इसके बाद ‘गुम है किसी के प्यार में’ शुरु होता है कोर्ट का ड्रामा. कोर्ट में आशका घड़ियाली आंसू बहाती है और जज से कहती है कि मैं सिंगल मां हूं और तलाक के बाद भी मेरे पति मेरे साथ खड़े हैं. मेरा बेटा मेरे साथ रहता है और हम दोनों एक-दूजे के बगैर नहीं रह सकते हैं. मेरा बेटा पहले ही बहुत डरा हुआ है. मेरे बेटे के पास मेरे अलावा कोई नहीं है. इसके बाद शो में आप जो देखेंगे उसे देखकर आपके पैरों तले जमील खिसक जाएगी. शो में दिखाया जाएगा कि आशका, सवि पर ही सारा इल्जाम डाल देगी. ये सब जानने के बाद भी इन लोगों ने मुझपर झूठा इल्जाम लगा दिया है. मुझपर केस करने वाली कोई और नहीं बल्कि मेरे एक्स पति की पत्नी सवि है.
ये भी पढ़ें- सोनाक्षी सिन्हा ने शादी में हुई गड़बड़ी का किया खुलासा, कहा- ‘जो देखा उसके पीछे सच कुछ और था’
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.