अबू आजमी का ऐलान, सपा अकेले लड़ेगी मुंबई महानगर पालिका का चुनाव #INA
मुंबई, 16 दिसंबर (.)। समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आजमी ने मुंबई महानगर पालिका के लिए होने वाले चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। अबू आजमी ने कहा कि समाजवादी पार्टी अकेले ही मुंबई महानगर पालिका का चुनाव लड़ेगी।
सपा के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आजमी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, समाजवादी पार्टी कभी भी नफरत फैलाने वालों के साथ नहीं रह सकती, मुंबई महानगरपालिका चुनाव सपा अकेले लड़ेगी।
इससे पहले 7 दिसंबर को समाजवादी पार्टी (सपा) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) का साथ छोड़ने का ऐलान कर दिया था।
सपा के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अबू आसिम आजमी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, समाजवादी पार्टी को महाराष्ट्र में अकेले चलना गवारा है, लेकिन महा विकास अघाड़ी में रहते हुए शिवसेना यूबीटी की सांप्रदायिक विचारधारा का हिस्सा बनना हरगिज गवारा नहीं।
मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि चुनावों या सीट बंटवारे की प्रक्रिया के दौरान एमवीए में समन्वय नहीं था। उन्होंने हमें कभी बैठकों या संयुक्त रैलियों के लिए नहीं बुलाया। वे एक-दूसरे के मंचों को साझा करने से बचते थे और इसका नतीजा यह हुआ कि विधानसभा चुनावों में एमवीए की भारी हार हुई।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 288 सीटों में से महायुति के हिस्से में 235 सीटें आई हैं।
–.
एफएम/सीबीटी
डिस्क्लेमरः यह . न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ हमारा चैनल टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.