यूपी- लखनऊ में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला के काफिले का एक्सीडेंट, ACP समेत 3 लोग घायल – INA

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला के काफिले का एक्सीडेंट हो गया है. एंबुलेंस समेत 3 गाड़ियां आपस में भिड़ गईं. हादसे में ACP समेत 3 लोग घायल हैं. हालांकि, राज्यपाल सेफ हैं.

जानकारी के मुताबिक, हादसा मंगलवार सुबह 8.30 बजे हुआ. यह हादसा शहीद पथ पर लुलु मॉल के पास हुआ, जब काफिले की एक गाड़ी के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रहे वाहन आपस में टकरा गए.

राज्यपाल बनने से पहले वित्त राज्य मंत्री थे शिव प्रताप

शिव प्रताप शुक्ला हिमाचल का राज्यपाल बनने से पहले मोदी सरकार में वित्त राज्य मंत्री थे. वह राज्यसभा के सदस्य थे. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित रुद्रपुर निवासी शिव प्रताप शुक्ला चार बार के विधायक हैं.

उन्होंने अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से की थी. वह बीजेपी में 1983 में शामिल हुए थे.

शिव प्रताप शुक्ला 1989 में पहली बार विधायक बने. वह कांग्रेस के सुनील शास्त्री को हराकर उत्तर प्रदेश विधान सभा के सदस्य चुने गए. वे 1989, 1991, 1993 और 1996 में लगातार चार बार विधान सभा के सदस्य के रूप में चुने गए. शिव प्रताप शुक्ला को उत्तर प्रदेश में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकारों में राज्य मंत्री नियुक्त किया गया था. वह 1996-1998 में कैबिनेट मंत्री रहे. वह 2016 में राज्यसभा सदस्य चुने गए थे.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News