शीघ्र ही करें लंबित कार्यों का निष्पादन: अपर समाहर्ता
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार ।
![शीघ्र ही करें लंबित कार्यों का निष्पादन: अपर समाहर्ता शीघ्र ही करें लंबित कार्यों का निष्पादन: अपर समाहर्ता](/wp-content/uploads/2025/01/f05dd407-f4d9-47c7-aa96-c4c8b099603a.webp)
वैशाली /हाजीपुर 27 जनवरी। जिला सभागार में अपर समाहर्ता वैशाली की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा उनके संबंधित विभागों में चल रहे विभागीय व जिला प्रशासन द्वारा निर्देशित कार्यों से जुड़े लक्ष्य पूर्ति, लंबित मामलों की अद्यतन जानकारी ली गई। प्रत्येक विभाग में चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई ।
अपर समाहर्ता श्री बिनोद कुमार सिंह द्वारा प्रत्येक पदाधिकारी को ससमय व शत् प्रतिशत बेहतर कार्यों की निष्पादन करने का कड़ा निर्देश भी दिया गया। राजस्व व भूमि से जुड़े सभी लंबित वह अवरोधित मामलों पर भी विस्तृत से विमर्श किए गए व अभिलंब उनकी समस्या को दूर करने का भी आश्वासन दिया गया। सभी विभागों को अपनी-अपनी लंबित मामलों की वह अद्यतन प्रगति की सूची उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया ।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर, निदेशक, डीआरडीए सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।