ADM फाइनेंस गजेंद्र सिंह ने पुरकाजी में रैन बसेरा, सूलीवाला बाग, गौशाला का किया निरीक्षण
*ADM फाइनेंस गजेंद्र सिंह ने पुरकाजी में रैन बसेरा, सूलीवाला बाग, गौशाला का किया निरीक्षण*
Table of Contents
मुजफ्फरनगर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र सिंह ने पुरकाजी नगर पंचायत के रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया रैन बसेरा निरीक्षण के बाद पुरकाजी के सूली वाला बाग पर पहुंचकर वहां की जानकारी ली फिर पुरकाजी गौशाला पहुंचकर दो मंजिला गौशाला का निरीक्षण किया गाय को गुड़ खिलाया आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस मौके पर चेयरमैन पुरकाजी जहीर फारूकी अधिशासी अधिकारी मनीष वर्मा प्रधान लिपिक समर काजमी सफाई नायक रविकांत सिंह आदि लोग मौजूद रहे