आखिर शॉपिंग मॉल में क्यों नहीं होती खिड़कियां, जानिए इसके पीछे की बड़ी वजह #INA
Why No Windows In Shopping Malls: आज के जमाने में शॉपिंग मॉल में जाना आम बात हो गई है. आपके साथ ऐसा कई हुआ होगा कि आप दिन में मॉल में गये होंगे, और जब बाहर निकलते होंगे तो समझ आता होगा कि दिन से शाम हो गई और अंधेरा भी हो जाता है. लोगों को पता समय का पता ही नहीं चलता कि उन्होंने कितना वक्त शॉपिंग मॉल में बीत गया है. शॉपिंग मॉल में जाकर ऐसा ही फील होता है. वो इसलिए क्योंकि मॉल या शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में खिड़कियां नहीं होतीं, इस वजह से बाहर का दृश्य दिखाई नहीं देता है और लोगों को समय का एहसास नहीं होता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर किसी शॉपिंग मॉल में कोई खिड़कियां क्यों नहीं है? आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह के बारे में…
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब अमेरिका में शॉपिंग मॉल का चलन शुरू हुआ, तब से इन्हें खिड़कियों के बिना बनाने का चलन शुरू हो गया. इसके पीछे एक खास वजह है. क्योंकि शॉपिंग मॉल की डिजाइन ऐसी होती है कि वहां समय का बिल्कुल भी पता नहीं चलता कब सुबह से शाम हो गये. और लोग बाहर का नजारा न दिखाई देने के कारण लोग समय को भूल जाते हैं. इस लिए लोग मॉल में ज्यादा समय बिताते हैं और ज्यादा खरीददारी करते हैं.
शॉपिंग मॉल खिड़कियां न होने के पीछे का कारण-
1. शॉपिंग मॉल में खिड़कियां न होने के कारण, बाहर की रोशनी और बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं होता है. इससे समय का पता ही नहीं चलता है और लोग मॉल में कितना समय बिता रहे हैं, इसका कोई अंदाजा नहीं लगा पाते.
2. शॉपिंग मॉल के खिड़कियों से दिखने वाले नज़ारे ग्राहकों को भटका सकते हैं. खिड़कियों न होने से खरीदारी पर ध्यान केंद्रित करना आसान हो जाता है और ग्राहकों को अधिक खरीदारी के लिए प्रेरित किया जाता है.
3. मॉल में खिड़कियों के बिना, मॉल का आकार और आकृति ऐसा रहता है कि ये खत्म कहां होगा इसका पता ही नहीं लग पाता. इससे ग्राहकों को यह महसूस कराता है कि अभी और भी कुछ देखना बाकी है.
4. शॉपिंग मॉल में खिड़कियों से मॉल के अंदर का तापमान, रोशनी और ध्वनि को आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है. यह ग्राहकों को एक आरामदायक देने में मदद करता है.
5. शॉपिंग मॉल में खिड़कियां का होना चोरों के लिए एंट्री पॉइंट बन सकती हैं, लेकिन खिड़कियों न होने की वजह से यह खतरा टल जाता है.
महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.